कौन हैं मैरी एल, चाचा डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर दुखी; भतीजी बता चुकी मोस्ट डेंजरस मैन
- डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन उनकी भतीजी मैरी एल ट्रंप की जीत से मायूस हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे ट्रंप को जीतते हुए नहीं देखना चाहती थी।
रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। अमेरिका में 130 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई एक कार्यकाल के गैप के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहा है। 19वीं सदी में डेमोक्रेट स्टीफन ग्रोवर क्लीवलैंड ही ऐसा कर पाए थे। दुनियाभर के दिग्गज नेताओं द्वारा उन्हें बधाई संदेश भी दिए जा रहे हैं। पीएम मोदी, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर समेत कई नेताओं ने ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। ट्रंप की इस जीत पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन उनकी भतीजी मैरी एल ट्रंप की जीत से मायूस हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे ट्रंप को जीतते हुए नहीं देखना चाहती थी।
डोनाल्ड ट्रंप की भतीजी मैरी एल ट्रंप ने कहा कि उन्हें "बहुत खेद है। मैंने सोचा कि हम बेहतर होंगे।" दरअसल, मैरी एल डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की समर्थक हैं। 2016 में भी मैरी एल ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अपना समर्थन दिया था। हालांकि 2016 में भी ट्रंप ही विजयी हुए।
कौन हैं मैरी एल
59 वर्षीया मैरी एल डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई फ्रेड ट्रंप जूनियर की बेटी हैं। फ्रेड ट्रंप की मौत काफी पहले हो गई थी। वह एक मनोवैज्ञानिक हैं और उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की जिंदगी पर एक किताब भी लिखी है। उस किताब का शीर्षक है: "टू मच एंड नेवर इनफ: हाउ माई फैमिली क्रिएटेड द वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन"।
ट्रंप की कट्टर आलोचक
डोनाल्ड ट्रंप की आलोचक के रूप में जानी जाने वाली मैरी एल ने 2016 के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को अपना समर्थन दिया था। 2021 के कैपिटल हिल दंगे के बाद, उन्होंने कहा था कि उनके चाचा को "फिर कभी सार्वजनिक पद के लिए चुनाव लड़ने से रोक दिया जाना चाहिए"।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।