Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump update benefit his close aides through the tariff war Demand for investigation raised in America

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर से करीबी लोगों को पहुंचाया फायदा? अमेरिका में उठी जांच की मांग

  • Donald Trump tariff war: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कुछ सीनेटर्स ने जांच की मांग की है। उन्होंने एसईसी को लिखे अपने एक पत्र में यह जांच करने को कहा कि ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले की जानकारी किस-किस शख्स को थी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर से करीबी लोगों को पहुंचाया फायदा? अमेरिका में उठी जांच की मांग

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता की शपथ लेते ही ऐसे कई फैसले लिए हैं, जिनसे वैश्विक और अमेरिका के शेयर मार्केट का माहौल काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद मार्केट में काफी गिरावट देखी गई थी लेकिन जैसे ही ट्रंप ने ट्रैरिफ पर रोक की घोषणा की उससे मार्केट ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल की। इससे कई निवेशकों के पैसे डूबे हैं तो कई लोगों ने बिलियन्स डॉलर कमाए भी हैं। अब अमेरिका में कुछ सीनेटरों ने मिलकर मार्केट के इसी उतार-चढ़ाव को लेकर सवाल उठाया है कि क्या ट्रंप ने जानबूझकर ऐसा किया, जिससे उनके करीबी लोगों को फायदा हो सके।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सीनेटरों ने मिलकर देश के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन से राष्ट्रपति के करीबी और व्हाइट हाउस के अंदरूनी लोगों के शेयर्स की जांच करने का आग्रह किया है। सीनेटरों ने साझा तौर पर एसईसी को लिखे पत्र में कहा, "हम एसईसी से यह जांच करने का आग्रह करते हैं कि क्या टैरिफ घोषणाओं ने अमेरिकी जनता की कीमत पर प्रशासन के अंदरूनी लोगों और राष्ट्रपति के दोस्तों को अमीर बनाया है।"

सीनटरों के इस पत्र में शेयरों की जांच के अलावा यह भी पता लगाने को कहा गया है कि क्या टैरिफ पर रोक की घोषणा से पहले राष्ट्रपति के परिवार या उनके किसी दोस्त को इसके बारे में जानकारी थी या नहीं... क्योंकि अगर ऐसा है तो उन्हें निश्चित तौर पर ही मार्केट में आने वाले उतार चढ़ाव का अंदाजा हो गया होगा।

ये भी पढ़ें:अमेरिकी दूत को भेज पुतिन पर गरमाए ट्रंप; कहा-हजारों मर रहे, बंद करो बेतुकी जंग
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ पंच से निकली चीन की ऐंठन, भारत के बाद EU से मांग रहा मदद

मैसाचुसेट्स के डेमोक्रेट सीनेटर के नेतृत्व में इन सीनेटर्स ने एजेंसी से इस मामले की गहनता के साथ जांच करने की मांग की। उनका कहना था कि अगर ट्रंप को फंड देने वाले या फिर उनके करीबी लोग इस मामले में शामिल थे या उन्हें इस बात की जानकारी थी तो यह देश के सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन था। उन्होंने लिखा कि हमारा शक उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ गया, जिस समय मार्केट में भारी-भरकम गिरावट आ रही थी उसी समय ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह खरीदने का बढ़िया समय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें