Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump take a dig on kamala harris times person of the year

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला को हराने के बाद ट्रंप ने कसा तंज, बोले- उनकी सबसे बड़ी गलती थी कि..

  • Donald trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस के ऊपर तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि कमला का चुनाव अभियान शुरुआत से ही बकवास था। उन्होंने लोगों से जुड़ने की कोशिश नहीं की। उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी ही नहीं चाहिए थी।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कमला की सबसे बड़ी गलती यह थी कि वह मेरे सामने चुनाव लड़ने के लिए खड़ी हुई। बाइडन के पीछे हटने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी ही नहीं चाहिए थी। ट्रंप ने कहा कि कमला का पूरा प्रचार अभियान ही बेकार था। पूरे प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने लोगों से जुड़ने की कोशिश ही नहीं की उनके हारने का सबसे बड़ा कारण यही रहा।

टाइम्स मैग्जीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने गए ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा कि बाइडन के पीछे हटने के बाद कमला का पूरा प्रचार अभियान बर्बाद था। वह शुरू से ही बर्बाद था। कमला की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि पूरे अभियान के दौरान वह अपने वोटरों से कनेक्ट कर पाने में असमर्थ रहीं। इसकी वजह से उनका पूरा अभियान शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगा। उन्हें यह शुरुआत से ही समझना चाहिए था कि आखिर वह किस चीज में अच्छी है, वह इसमें अच्छी नहीं थी इसलिए इसको संभाल नहीं पाईं।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि उनके हारने और पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण यह था कि उन्होंने लोगों से कनेक्ट करने की कोशिश ही नहीं की। वह न तो मीडिया आउटलेट्स में अपनी पकड़ बना पाईं और न ही रोगन जैसे इंडेपेंडेट काम करने वाले स्ट्रीमरों से जुड़ पाईं। ट्रंप ने कहा कि जब आप किसी से बात ही नहीं करेंगे तो यह आपको कमजोर बनाता है और उनके साथ यही हुआ। लोगों को लगा कि उनके साथ कुछ तो गलत है, इसलिए उन्होंने कमला को वोट नहीं दिया।

अपने अभियान के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि मेरी मीडिया नीति स्पष्ट थी। मैं ज्यादा से ज्यादा मीडिया से बात करने की कोशिश करता था, जिससे लोगों के साथ ज्यादा कनेक्ट कर पाऊं। उन्होंने कहा कि उस दौरान मेरे पास अगर समय होता था और कोई भी मुझसे इंटरव्यू के बारे में पूछता था तो मैं उसे इंटरव्यू दे देता था।

अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हाल ही में टाइम्स मैग्जीन ने पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। ट्रंप को पहली बार यह सम्मान 2016 में उनकी जीत के बाद मिला था। इस बार फिर से उनकी जीत पर उन्हें यह खिताब देते हुए मैग्जीन ने अमेरिकी राजनीति को नया स्वरूप देने के लिए ट्रंप की तारीफ भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें