Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump says he will rename Gulf of Mexico repeats threat of tariffs on Canada

नक्शे से मिट जाएगा मैक्सिको का नाम, कनाडा को चुकानी होगी कीमत; शपथ से पहले फिर बरसे ट्रंप

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर और आक्रामक होते जा रहे हैं। मंगलवार को ट्रंप ने कहा है कि वह गल्फ ऑफ मैक्सिको का नाम बदल कर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ रख देंगे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on

डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालेंगे। 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप अपने बयानों को लेकर और आक्रामक होते जा रहे हैं। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कई देशों पर एक साथ हमला बोला है। इनमें कनाडा, मैक्सिको और ग्रीनलैंड भी शामिल हैं जिनपर वह बीते कुछ सप्ताह से लगातार निशाना साध रहे हैं। मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ रख देंगे। इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने दोहराया था कि कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बन जाना चाहिए।

ट्रंप ने मंगलवार को कहा, "हम मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने जा रहे हैं। यह बहुत सारे क्षेत्रों को कवर करता है। अमेरिका की खाड़ी कितना सुंदर नाम है। और यह बिल्कुल उचित नाम है। उन्होंने आगे कहा, "मेक्सिको बड़े संकट में है। यह बहुत खतरनाक जगह है।” ट्रंप ने मंगलवार को मार-ए-लागो एस्टेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

अवैध प्रवासियों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, “मेक्सिको को लाखों लोगों को हमारे देश में आने की इजाजत देना बंद करना होगा। वे उन्हें रोक सकते हैं। हम मेक्सिको और कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने जा रहे हैं।” ट्रंप इससे पहले भी अवैध प्रवासियों को लेकर गंभीर चेतावनी दे चुके हैं। हाल के दिनों में यह बात उन्होंने कई बार दोहराई है जो संकेत दे रहा है कि ट्रंप इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं।

सोमवार को उन्होंने पनामा नहर को लेकर चीन को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर अमेरिकी नियंत्रण पाने के लिए वह सैन्य कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे। ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के पनामा नहर का नियंत्रण वापस लौटने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका को इस सौदे में धोखा दिया गया।

ये भी पढ़ें:युद्ध भी हो सकता है, पनामा नहर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दे दी वॉर्निंग
ये भी पढ़ें:कनाडा और पनामा की बात छेड़ पुतिन की मदद कर रहे हैं ट्रंप? क्यों है खतरे की घंटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें