डोनाल्ड ट्रंप की कितनी होगी सैलरी? अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर इतनी सुविधाएं मुफ्त
- क्या आपको पता है कि बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैलरी कितनी होगी? इसके अलावा उन्हें और भी कई तरह की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने कमला हैरिस को मात देकर यह जीत दर्ज की है। अगली जनवरी में ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठ जाएंगे। इसके बाद उनके पास सैलरी और सुविधाओं की भरमार होगी। क्या आपको पता है कि बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सैलरी कितनी होगी? इसके अलावा उन्हें और भी कई तरह की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। आइए एक नजर डालते हैं डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाली सैलरी और अन्य सुविधाओं पर...
कितनी होगी सैलरी
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को सालाना 4 लाख डॉलर की सैलरी मिलेगी। इसे भारतीय रुपए में तब्दील करें तो 3.37 करोड़ रुपए होंगे। इसके अलावा अतिरिक्त खर्च के लिए ट्रंप को 50 हजार डॉलर अलग से मिलेंगे। यह रकम उनके कपड़े और अन्य भत्तों के लिए होगी। भारतीय रुपए में यह रकम करीब 42 लाख रुपए होती है। व्हाइट हाउस में एंट्री करने के वक्त नए राष्ट्रपति को एक लाख डॉलर यानी तकरीबन 84 लाख रुपए मिलेंगे। इस पैसे का इस्तेमाल ट्रंप अपने आवास की साज-सज्जा में कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट भत्ते के रूप में डोनाल्ड ट्रंप को हर साल 19 हजार डॉलर यानी 16 लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही हर साल एक लाख डॉलर की रकम ट्रैवेल अलाउंस के तौर पर मिलेगी। तकरीबन 84 लाख रुपए की यह रकम पूरी तरह से नॉन टैक्सेबल होगी।
इतने पैसों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति को तमाम सुविधाएं भी फ्री मिलेंगी। इनमें यात्रा करने के लिए एक लिमोजिन कार, एक मरीन हेलीकॉप्टर और एयर फोर्स वन नामक एक हवाई जहाज मिलता है। इसके अलावा, हेल्थकेयर, कुक, माली मेड और अन्य स्टाफ भी मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।