अमेरिका को ‘ग्रेट’ बनाने निकले ट्रंप की नई टीम में कौन-कौन? मस्क सहित ये दिग्गज संभाल सकते हैं बड़े पद
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे स्पष्ट होने के बाद अब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी टीम बनाने में जुट गए हैं। ट्रम्प प्रशासन में महत्वपूर्ण पदों को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। कमला हैरिस को हराने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सत्ता में वापसी कर रहे है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अब व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए टीम बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रम्प ने किसी भी पद पर नियुक्ति को लेकर सीधे तौर पर कोई बयान नहीं दिया था। हालांकि उन्होंने कई मौकों पर यह संकेत दिए थे कि वह अपनी शीर्ष टीम में किसे रखना चाहते हैं।
ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कुछ नामों पर मुहर लगा चुके हैं। वहीं कुछ नामों को लेकर उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो उनकी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कुछ नामों और उन्हें मिलने वाले पदों को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं किन नामों पर मुहर लग चुकी है और इस रेस में कौन-कौन शामिल हैं।
इनकी हुई एंट्री:
सुसी विल्स
सुसी विल्स एक अनुभवी रिपब्लिकन हैं जिन्होंने रोनाल्ड रीगन और रॉन डेसेंटिस के साथ-साथ 2016 और 2024 में डोनाल्ड ट्रम्प के चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई है। वह उनकी टीम की पहली सदस्य हैं जिनकी घोषणा की गई है और वह अमेरिकी इतिहास में पहली महिला चीफ-ऑफ-स्टाफ भी बन गई हैं। फ्लोरिडा में रहने वाली 67 वर्षीया का राजनीतिक करियर लंबा रहा है लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रही हैं और शायद ही कभी साक्षात्कार देती हैं। ट्रम्प ने उन्हें अपने सफल राष्ट्रपति चुनावी अभियान का श्रेय दिया है।
एलिस स्टेफनिक
अमेरिकी नेटवर्क सीएनएन के अनुसार ट्रम्प ने अपनी सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में भेजने की पेशकश की है। स्टेफनिक ने राष्ट्रपति चुनाव में एक अहम सहयोगी के रूप में भूमिका निभाई है। वह रिपब्लिकन नेतृत्व में सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला बन गई हैं। स्काई न्यूज के यूएस पार्टनर नेटवर्क NBC न्यूज ने इस साल जनवरी में बताया कि उन्हें ट्रम्प उन्हें उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार के रूप में भी देख रहे थे।
टॉम होमन
ट्रम्प ने रविवार को कहा है कि टॉम होमन अमेरिका की सीमाओं और अवैध अप्रवासियों के निर्वासन के प्रभारी बनाए जाएंगे और सरकार में वापसी करेंगे। होमन ने ट्रम्प के पहले कार्यकाल के दौरान माइग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के पूर्व कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य किया था और राष्ट्रपति की जीरो टॉलरेंस नीति के शुरुआती समर्थक थे। NBC के मुताबिक इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक रूढ़िवादी सम्मेलन में कहा कि वे इस देश में अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाएंगे।
किसका पत्ता कटा?
निक्की हेली
निक्की हेली रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए ट्रम्प की मुख्य प्रतिद्वंद्वी थीं। यह रेस हारने के बावजूद उन्होंने अपनी लोकप्रियता साबित की और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा दी। 51 वर्षीय हेली ने दक्षिण कैरोलिना के गवर्नर के रूप में भी काम किया लेकिन इस बार वह सरकार का हिस्सा नहीं होंगी। ट्रम्प ने कहा है कि वह न तो उन्हें और न ही पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को दोबारा अपनी टीम में शामिल करेंगे।
माइक पोम्पेओ
माइक पोम्पेओ ने ट्रम्प प्रशासन में सीआईए के निदेशक के रूप में भी काम किया और कुछ रिपोर्ट के अनुसार उन्हें संभावित रक्षा सचिव या राष्ट्रीय सुरक्षा, खुफिया या कूटनीति से जुड़ा कोई पद मिल सकता था। हालांकि ट्रम्प ने पुष्टि की है कि पोम्पेओ उसी पद पर उनके मंत्रिमंडल में वापस नहीं आएंगे जिस पर उन्होंने हेली को खारिज कर दिया था। ट्रम्प के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक पोम्पेओ यूक्रेन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक हैं। फ्लोरिडा के सांसद माइक वाल्ट्ज और सीनेटर टॉम कॉटन रक्षा भूमिका के लिए रेस में शामिल हैं।
इनकी होगी एंट्री?
एलन मस्क
अरबपति एलन मस्क चुनाव से पहले के महीनों में ट्रम्प के कट्टर समर्थकों में से एक बनकर उभरे थे और सात स्विंग राज्यों में उनके लिए प्रचार करने में कम से कम 119 मिलियन डॉलर खर्च किए। उनकी वफादारी के लिए उन्हें इनाम मिल सकता है। ट्रम्प ने एक्स के मालिक को एक नए सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में भूमिका देने का वादा किया है। ट्रम्प ने सितंबर में एक कार्यक्रम में कहा था कि इस विभाग को सरकार का पूर्ण वित्तीय परीक्षण करने का काम सौंपा जाएगा।
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने अगस्त में ट्रम्प का समर्थन करने के लिए राष्ट्रपति की रेस से हट गए थे। ट्रम्प ने उन्हें स्वास्थ्य नीति पर ध्यान केंद्रित करने वाली भूमिका देने का वादा किया है और कैनेडी ने एक संभावित पहल का संकेत दिया है, जिसमें उन्होंने एक्स पर कहा है कि ट्रम्प प्रशासन सभी अमेरिकी जल प्रणालियों को सार्वजनिक पानी से फ्लोराइड हटाने की सलाह देगा। कैनेडी जूनियर राजनीतिज्ञ रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं।
डॉन जूनियर, एरिक और लारा ट्रम्प
ट्रम्प की बेटी और दामाद, इवांका ट्रम्प और जेरेड कुशनर उनके पहले कार्यकाल के दौरान उनके वरिष्ठ सलाहकारों में से थे। जून 2023 में ट्रम्प ने कहा था कि वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे दूसरे प्रशासन में काम करें। इवांका ट्रम्प और कुशनर तब से राजनीति से दूर हैं। ट्रम्प के दो अन्य बेटों डॉन जूनियर और एरिक ने चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई है। एरिक की पत्नी, लारा ट्रम्प पहले से ही अमेरिकी राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वह रिपब्लिकन पार्टी की सह-अध्यक्ष के पद कर कार्य करती हैं।
रिचर्ड ग्रेनेल
विदेश नीति पर ट्रम्प के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक रिचर्ड ग्रेनेल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए संभावित विकल्प माना जा रहा है। विदेशी नेताओं के साथ उनके निजी व्यवहार और अक्सर तीखे व्यक्तित्व की वजह से वह विवादों में रहे हैं। वे ट्रम्प के दूसरे प्रशासन का हिस्सा हो सकते हैं।
लैरी कुडलो
फॉक्स न्यूज के लैरी कुडलो ने ट्रम्प के पहले कार्यकाल के अधिकांश समय में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक के रूप में कार्य किया और माना जा रहा है कि इस बार उनके ट्रेजरी सचिव बनने की संभावना है। इस पद से जुड़े अन्य नामों में जॉन पॉलसन का नाम शामिल है। उन्होंने ट्रंप किए 50 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा की राशि जुटाई थी।
मार्को रुबियो
2016 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए ट्रम्प के खिलाफ असफल चुनाव लड़ने वाले फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो विदेश मंत्री के लिए संभावित उम्मीदवार हैं। उनकी नीतियां ट्रम्प की नीतियों के अनुरूप हैं और वे जेडी वेंस से पहले 2024 में उनके साथी उम्मीदवार बनने के दावेदार थे। इस पद के लिए बिल हेगर्टी का नाम भी सामने आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।