Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump names Indian American capitalist Sriram Krishnan senior policy advisor AI

श्रीराम कृष्णन के कायल हुए डोनाल्ड ट्रंप, एक और भारतवंशी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

  • श्रीराम कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। अब वह व्हाइट हाउस में डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नामित किया है। ट्रंप ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, ‘श्रीराम कृष्णन AI पर व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे।’ ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की। इस तरह, ट्रंप की नई सरकार में भारतीय मूल के लोगों को कई अहम जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं। इनमें विवेक रामास्वामी, कश्यप काश पटेल और जय भट्टाचार्या के नाम प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप की ताजपोशी से पहले US चले जयशंकर, किन-किन से होगी मुलाकात; दौरा क्यों अहम

श्रीराम कृष्णन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप में प्रोडक्ट टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। अब वह व्हाइट हाउस में डेविड ओ. साक्स के साथ काम करेंगे। ट्रंप ने डेविड को व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो जार नामित किया है। ट्रंप ने कहा, ‘डेविड के साथ श्रीराम एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही वह विज्ञान और टेक्नोलॉजी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने व समन्वय करने में मदद करेंगे।’

श्रीराम कृष्णन का चेन्नई में हुआ जन्म

कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर एआई के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है, उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है। बता दें कि श्रीराम कृष्णन का जन्म चेन्नई में हुआ। वह मिडिल क्लास फैमिली से आते थे। उनके पिता इंश्योरेंस कंपनी में काम करते थे और मां हाउस वाइफ हैं। कृष्णन जब 21 साल के थे तभी माइक्रोसॉफ्ट में उनकी नौकरी लग गई और वह अमेरिका के सिएटल चले गए। बताते हैं कि एलन मस्क को ब्लू-टिक के बदले पैसे लेने का सुझाव श्रीराम कृष्णन ने ही दिया था। फिलहाल वह एंद्रीसेन होरीवित्ज नाम की वेंचर कैपिटल फर्म में पार्टनर हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें