Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Government Shares Video of Illegal Indian Immigrants with Handcuffs Questions Raised

भारतीयों को डिपोर्ट कर भी न हुआ संतोष, अब वीडियो शेयर कर क्या जताना चाह रही ट्रंप सरकार?

  • यूनाइटेड स्टेट्स बॉर्डर पैट्रोल (USBP) के प्रमुख माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और पैर में बेड़ियों के साथ विमान में चढ़ते हुए दिखाया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 6 Feb 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
भारतीयों को डिपोर्ट कर भी न हुआ संतोष, अब वीडियो शेयर कर क्या जताना चाह रही ट्रंप सरकार?

अमेरिका में रह रहे भारत समेत विभिन्न देशों के अवैध प्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप ने सख्ती करते हुए उन्हें देश से निकालना शुरू कर दिया है। 104 भारतीयों को लेकर अमेरिका का एक विमान भारत पहुंचा, जिसके बाद बवाल मच गया। इन भारतीयों पर आरोप है कि वे अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे थे, जिसके चलते ट्रंप सरकार ने ऐक्शन लिया। सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में भारतीयों को जिस तरह से डिपोर्ट किया गया, उस पर विपक्ष आग-बबूला हो गया है। गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि के रहने वाले इन भारतीयों के हाथों में अमेरिका से ही हथकड़ी बंधी थी और पैरों में बेड़ियां थीं। यहां तक कि विमान में बाथरूम के समय में भी उन्हें इसी हालत में रखा गया। अब ट्रंप सरकार के एक अधिकारी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों के हाथ और पैर बंधे हुए नजर आ रहे। इसके बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है कि एक तो पहले भारतीयों के साथ ऐसा सलूक किया गया और फिर उसके बाद वीडियो जारी करके अमेरिकी सरकार क्या जताना चाहती है?

अमेरिकी अफसर ने जारी किया वीडियो

यूनाइटेड स्टेट्स बॉर्डर पैट्रोल (USBP) के प्रमुख माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय नागरिकों को हथकड़ी और पैर में बेड़ियों के साथ विमान में चढ़ते हुए दिखाया गया है। बैंक्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''USBP और उसके सहयोगियों ने अवैध एलियंस को सफलतापूर्वक भारत वापस भेजा, जो सैन्य परिवहन का उपयोग करके अब तक की सबसे लंबी उड़ान थी। यह मिशन आव्रजन कानूनों को लागू करने और तेजी से निष्कासन सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को बताता है। यदि आप अवैध रूप से सीमा पार करते हैं तो आपको वापस भेज दिया जाएगा।'' इस वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने पर लोग काफी नाराज हो गए। एक यूजर ने लिखा कि भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार का विरोध करता हूं। हथकड़ी और बेड़ियां लगाने का विरोध है।

डिपोर्ट करने के तरीके पर भड़के भारतीय

वीडियो पर एक और यूजर ने डिपोर्टेशन के तरीके पर सवाल उठाते हुए लताड़ लगाई। उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, ''किसी भी सरकार के लिए अपनी सीमा के भीतर अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों को निर्वासित करना पूरी तरह से अधिकार क्षेत्र में है। हालांकि, उन्हें अपमानित करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मनीष साहा नामक यूजर ने भी अमेरिका पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि अमेरिका का व्यवहार अस्वीकार्य है। पीएम मोदी को इस पर ध्यान देना चाहिए और अमेरिकी राष्ट्रपति की कार्रवाई की कड़ी आलोचना करनी चाहिए। कार्रवाई करना और वापस भेजना ठीक है, लेकिन हथकड़ी लगाकर नहीं। वे अपराधी नहीं हैं और भारतीय गुलाम नहीं हैं। अमेरिका की शर्मनाक हरकत। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।

वीडियो शेयर कर क्या जताना चाह रही ट्रंप सरकार?

अमेरिकी सरकार अतीत में भी अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करती आई है, लेकिन इस बार ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। लोगों में गुस्सा है कि अगर अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालना ही था तो भी उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां लगाने की क्या जरूरत थी। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी जारी किया गया और ट्रंप सरकार के इस कदम की वाहवाही की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को निकालने का वादा किया था और शपथ लेते हुए इस कार्रवाई में अमेरिकी सरकार जुट भी गई। भारत समेत तमाम देशों से अवैध रूप से आए लोगों को निकाला जाने लगा। साफ है कि हथकड़ी और बेड़ियों वाले वीडियो शेयर करके अमेरिकी सरकार यह जताना भी चाहती है कि चाहे कोई भी देश हो, अगर उसके नागरिकों ने अवैध रूप से अमेरिकी सीमा को पार किया है तो उसके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। साथ ही, यह भी दिखाने की कोशिश है कि ट्रंप सरकार अपने हर वादे को पूरी सख्ती से लागू करने की कोशिश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें