Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump chooses anti vaccine activist Robert F Kennedy Junior as health secretary

वैक्सीन के धुर-विरोधी को ट्रंप ने बनाया स्वास्थ्य मंत्री; जानिए कौन हैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों नई सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। इस कड़ी में ट्रम्प ने एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य मंत्री के रूप में चुना है।

Jagriti Kumari एपी, न्यूयॉर्कFri, 15 Nov 2024 07:37 AM
share Share

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अपने नए मंत्री के नाम की घोषणा की है। एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्ट रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग का का कार्यभार सौंपा गया है। ट्रम्प ने गुरुवार को कैनेडी जूनियर की नियुक्ति की घोषणा करते हुए अपने ट्रुथ सोशल साइट पर एक पोस्ट में कहा, “बहुत लंबे समय से दवा कंपनियों ने अमेरिकियों को दबाकर रखा। ये कंपनियां सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में धोखाधड़ी, फेक न्यूज और गलत सूचना फैलाने में लगी हुई हैं।" उन्होंने कहा कि कैनेडी क्रोनिक डिजीज की महामारी को खत्म करेंगे और अमेरिका को फिर से ग्रेट और हेल्दी बनाएंगे।

कौन हैं रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर?

कैनेडी जूनियर दुनिया के सबसे प्रमुख एंटी-वैक्सीन एक्टिविस्टों में से एक हैं और उन्होंने लंबे समय से इस बात पर जोर दिया है कि टीके ऑटिज्म और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनते हैं। देश के सबसे प्रसिद्ध राजनीतिक परिवारों में से एक से आने वाले कैनेडी दिवंगत अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट एफ कैनेडी के बेटे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे हैं। उन्होंने पिछले साल पहली बार डेमोक्रेटिक नामांकन के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन को चुनौती दी थी। इसके बाद उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया। हालांकि बाद में एक सौदे के तहत उन्होंने ट्रंप को अपना समर्थन देने लिए अपनी दावेदारी वापस ले ली। इस सौदे के तहत उन्हें ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य नीति की देखरेख करने की भूमिका देने का वादा किया गया था।

टीकों के प्रति बार-बार जताया है विरोध

चुनावी अभियान के दौरान कैनेडी ने बताया था कि ट्रंप ने उनसे CDC नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन सहित एजेंसियों को पुनर्गठित करने के लिए कहा था। कैनेडी ने प्रोसेस्ड फूड आइटम और राउंडअप वीड किलर जैसे कीटनाशकों के उपयोग के खिलाफ आवाज उठाई है। हालांकि उन्हें बच्चों के टीकों की आलोचना के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। कैनेडी ने बार-बार टीकों के प्रति अपना विरोध स्पष्ट किया है। जुलाई में उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा था कि कोई भी टीका सुरक्षित और प्रभावी नहीं है। उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा था कि वह अभी भी इस विचार में विश्वास करते हैं कि टीके ऑटिज़्म का कारण बन सकते हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया खतरनाक कदम

हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे एक खतरनाक कदम बताया है। उनके मुताबिक वैक्सीन के धुर विरोधी को उस विभाग का प्रभारी बनाना खतरनाक है जो पूरे देश की दवा, वैक्सीन और खाद्य सुरक्षा से लेकर चिकित्सा अनुसंधान और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की देखरेख करती है। सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी समूह सेंटर फॉर साइंस इन द पब्लिक इंटरेस्ट के अध्यक्ष डॉ. पीटर लूरी ने कहा, "रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर इस भूमिका के लिए बिल्कुल भी योग्य नहीं हैं और उन्हें हमारे खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करने वाली विज्ञान-आधारित एजेंसियों के आसपास भी नहीं होना चाहिए।" वहीं रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों की निदेशक डॉ. मैंडी कोहेन ने कहा, "प्रभावशाली और शक्तिशाली स्थानों से आने वाली कोई भी गलत सूचना चिंताजनक है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें