ट्रंप की दूसरे देशों को दो टूक, कहा- यह बात नहीं मानी तो अमेरिका के साथ व्यापार भूल जाओ
- Donald trump: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर अपने देश से अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालेंगे। अगर दूसरे देश उन्हें लेने से इनकार करते हैं तो हम उनके साथ व्यापार नहीं करेंगे। अमेरिका उन पर ज्यादा से ज्यादा टैरिफ लगाएगा।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को लेकर एक बार फिर से अपनी नीति स्पष्ट की है। ट्रंप ने कहा कि मैं अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से बाहर निकाल दूंगा। फिर चाहे इसके लिए मुझे सेना की ही मदद क्यों न लेनी पड़े। ट्रंप यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि इन अवैध अप्रवासियों को उनके मूल देश भेजा जाएगा और अगर कोई देश इन्हें वापस लेने से इनकार करता है तो हम उस देश के साथ व्यापार नहीं करेंगे।
टाइम्स मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में ऐसे अपराधी आ रहे हैं, जिनको हमने कभी नहीं देखा। हमारे देश में दूसरे देशों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। यहां माहौल को गंदा कर रहे हैं। मैं इसे रोकना चाहता हूं। कानून के मुताबिक मैं वो सबकुछ करूंगा, जिससे इन्हें अपने देश से बाहर निकाला जा सके। ट्रंप ने कहा कि अपने इस काम को पूरा करने के लिए में कानून का अधिकतम उपयोग करूंगा, पुलिस को काम पर लगाऊंगा और जरूरत पड़ी तो नेशनल गार्ड को भी इसी काम में लगाऊंगा।
ट्रंप ने दूसरे देशों को लगभग धमकी देते हुए कहा कि मैं इन अवैध अप्रवासियों को उनके देशों में भेज दूंगा। अगर कोई देश उन्हें लेने से इनकार करता है तो हम उनके साथ व्यापार नहीं करेंगे। अपनी बात पर जोर देते हुए ट्रंप ने कहा कि व्यापार के अलावा हम उन पर ज्यादा से ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। उन्हें हमारी बात को मानना ही होगा अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें फिर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार को भूल जाना चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले ट्रंप का पूरा प्रचार अभियान अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने पर ही केंद्रीत था। रिकॉर्ड के मुताबिक हजारों की संख्या में अवैध अप्रवासियों ने बाइडन प्रशासन के दौरान अमेरिका की सीमा में अवैध रूप से प्रवेश किया है। अब 20 जनवरी को ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अमेरिका की अप्रवासन नीति में बदलाव होने की पूरी संभावना है। इससे लाखों की संख्या में अवैध अप्रवासियों का सामूहिक निर्वासन होने की संभावना भी है।
ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें ज्यादा प्रवासी शिविर बनाने पड़ेंगे। मैं उन्हें जल्दी से जल्दी देश से बाहर निकालना चाहता हूं। ट्रंप ने कहा कि वह प्रवासी परिवारों को सामूहिक रूप से बाहर निकालना चाहते हैं, जिससे माता-पिता को बच्चों से अलग करने की नौबत आएगी। ऐतिहासिक बहुमत के साथ राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप को टाइम्स मैग्जीन ने एक बार फिर से पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। इससे पहले मैग्जीन ने उन्हें 2016 में उनकी जीत के बाद उन्हें यह सम्मान दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।