Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Big Post on Canada says To Become 51st US State Justin Trudeau

ट्रंप का कनाडा पर करारा तंज, ट्रूडो की हो रही किरकिरी; सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

  • राजनीतिक उठापटक से जूझ रहे कनाडा के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ भारत से पंगे के बीच उसके लिए कई समस्याएं खड़ी हुई हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 19 Dec 2024 09:51 AM
share Share
Follow Us on

राजनीतिक उठापटक से जूझ रहे कनाडा के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ भारत से पंगे के बीच उसके लिए कई समस्याएं खड़ी हुई हैं। वहीं, अब अमेरिका भी लगातार उसका इम्तिहान ले रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले तो कनाडा पर टैक्स बढ़ाने की बात की। अब उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव तक दे डाला। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया। उन्होंने आगे लिखा कि बहुत से कनाडाई भी इस कदम का स्वागत कर रहे हैं। ट्रंप की इस पोस्ट को कनाडा के ऊपर बहुत बड़ा तंज माना जा रहा है।

असल में इस हफ्ते एक लेगर जनमत सर्वेक्षण हुआ है। इसमें पाया गया कि 13 प्रतिशत कनाडाई अपने दक्षिणी पड़ोसी के साथ जुड़ने की धारणा का समर्थन करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इसी सर्वे के आधार पर कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात पोस्ट की है। डोनाल्ड ट्रंप ने तंज भरे अंदाज में लिखा कि कनाडा राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह प्रस्ताव अच्छा हो सकता है। उन्होंने लिखा कि अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बनता है तो टैक्स और सैन्य सुरक्षा पर उसकी बड़ी बचत होगी।

बता दें कि ट्रंप लगातार अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स में ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बताते रहे हैं। अमेरिका के 50 राज्यों के नेताओं के लिए यही टाइटल इस्तेमाल किया जाता है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर यह बात कही है। बीते दिनों जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ट्रंप से मिलने पहुंचे थे तब भी उन्होंने यह बात कही थी। उस वक्त भी इस बात को मजाक में उड़ा दिया गया था। बता दें कि सोमवार को कनाडा के डिप्टी पीएम ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वहां पर राजनीतिक हालात और कठिन हो गए हैं।

ओट्टावा में नाराजगी
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप की इस पोस्ट को लेकर कनाडा की राजधानी में नाराजगी है। लोगों ने इसे एक भद्दा मजाक और अपमानजनक बताया है। ट्रूडो के पूर्व सलाहकार गेराल्ड बट्स ने सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रंप एक मुक्केबाज की तरह कट लगा रहे हैं। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री और ट्रंप के गोल्फ मित्र ब्रायन मुलरोनी के पूर्व कर्मचारी नॉर्मन स्पेक्टर ने हैरानी जताई कि क्या ट्रंप गंभीरता से अमेरिका के उत्तरी पड़ोसी को अपने कब्जे में लेना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें