Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump attacks while sitting in garbage cart says to Harris Biden Shame on you

सफाईकर्मी की ड्रेस पहने, कचरा गाड़ी में बैठे नजर आए ट्रंप, बाइडेन और हैरिस से बोले- शर्म करो; क्या वजह

Donald Trump: सफाई कर्मी की ड्रेस पहने और कचरा गाड़ी में बैठे ट्रंप ने कहा कि मैं कमला हैरिस और बाइडेन के उस बयान का विरोध करता हूं और मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि अमेरिका के 25 करोड़ लोग कचरा नहीं हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 03:03 PM
share Share

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रचार रैली के दौरान एक कचरा ट्रक में बैठे हुए नजर आए। ट्रंप ने इस दौरान कचरा उठाने वाले कर्मचारियों की ड्रेस पहनी हुई थी। दरअसल ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप के सारे समर्थक कचरा हैं। ट्रंप ने इस बयान का इस्तेमाल राष्ट्रपति चुनाव में अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस के खिलाफ करने का फैसला किया। उन्होंने ट्रक में बैठे हुए वहां मौजूद पत्रकारों से पूछा कि बताओ तुम लोगों को मेरा कचरा उठाने वाला ट्रक कैसा लगा? मेरा यह ट्रक कमला हैरिस और बाइडेन के सम्मान में है।

क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव मे कचरा विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कचरा विवाद की शुरुआत पिछले सप्ताह ही हो गई थी। जब 27 अक्टूबर को ट्रंप की प्यूर्टो रिको वाली रैली में प्रवक्ता (हिंचक्लिफ) ने प्यूर्टो रिको को एक कचरे का तैरता हुआ द्वीप कहा था, शुरुआत में इससे रिपब्लिकन उम्मीदवार के लिए मुश्किल पैदा हुई, लेकिन बाद में बाइडेन ने अपने बयान से ट्रंप को बढ़त दे दी। दरअसल, ट्रंप की रैली में बोली गई इस बात का जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में एकमात्र कचरा जो मुझे दिखाई देता है वह उनके (ट्रंप) के समर्थक हैं। हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति के उस बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि बाइडेन ट्रंप के रैली में दिए जाने वाले भाषणों को कचरा कह रहे थे।

राष्ट्रपति बाइडेन की टिप्पणी को रिपब्लिकन नेताओं ने ट्रंप समर्थकों को हमले के रूप में देखा। ट्रम्प के अभियान ने खुद को हिंचक्लिफ की टिप्पणियों से दूर कर लिया, लेकिन बाइडेन के बयान का तेजी से फायदा उठाते हुए उनकी आलोचना की।

ट्रम्प अपनी विस्कॉन्सिन की रैली में प्रचार अभियान के दौरान एक कचरा ट्रक में चढ़कर विवाद में शामिल हो गए और चिल्लाते हुए कहा, "बाइडेन को खुद पर शर्म आनी चाहिए।"

बाइडेन ने दी सफाई

बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि आज मैंने ट्रंप की रैली में प्यूर्टो रिको के बारे में जो घृणित बयानबाजी की गई उसका जवाब दिया था। उस बयान को कचरा कहना ही सर्वथा उचित है। लेकिन रिपब्लिकन्स ने उसका गलत मतलब निकाला, यह गलत है।

पूरी रैली के दौरान सफाईकर्मी की ड्रेस पहने दिखे ट्रंप

इस बयान के बाद ट्रंप ने विल्कॉन्सिन की रैली में सफाईकर्मी वाली ड्रेस को ही पहन कर रैली में पहुंचे। ट्रंप ने इस रैली में इसी ड्रेस को पहनकर करीब 90 मिनट तक भाषण दिया और साथ में ही अपना सिग्नेचर डांस भी किया। उन्होंने लगभग चिल्लाते हुए कहा कि अमेरिका के 25 करोड़ लोग कचरा नहीं हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं कमला हैरिस और बाइडेन के उस बयान का विरोध करता हूं और मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि अमेरिका के 25 करोड़ लोग कचरा नहीं हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर हैं। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं तो वही डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति बाइडेन के हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें