Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump asked Michael Waltz to be his national security adviser

पावर में आते ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को घेरा; माइक वाल्ट्ज होंगे NSA, क्यों बेचैन हुआ ड्रैगन

  • माइक वाल्ट्ज पूर्व-मध्य फ्लोरिडा से रिपब्लिकन पार्टी के तीन बार के सांसद रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद में निर्वाचित होने और आसानी से दोबारा चुनाव जीतने वाले अमेरिकी सेना के पहले पूर्व सदस्य हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने माइक वाल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाने का फैसला लिया है। वाल्ट्ज रिटायर्ड आर्मी नेशनल गार्ड ऑफिसर हैं और उनके पास युद्ध का अनुभव है। वह पूर्व सैनिक भी रह चुके हैं। वाल्ट्ज ट्रंप के कट्टर समर्थक रहे हैं। उन्हें चीन के प्रति कठोर रुख रखने वाला माना जाता है। उन्होंने ही कोविड-19 की उत्पत्ति और चीन में मुस्लिम उइगर आबादी के उत्पीड़न पर आवाज उठाई थी। उन्होंने इसे लेकर बीजिंग में 2022 में हुए शीतकालीन ओलंपिक का अमेरिका की ओर से बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

माइक वाल्ट्ज पूर्व-मध्य फ्लोरिडा से रिपब्लिकन पार्टी के 3 बार के सांसद रहे हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद में निर्वाचित होने और आसानी से दोबारा चुनाव जीतने वाले अमेरिकी सेना के पहले पूर्व सदस्य हैं। वाल्ट्ज को ऐसे वक्त में एनएसए का पद देने के बारे में विचार किया जा रहा है जब यूक्रेन को हथियार उपलबध कराने के प्रयास चल रहे हैं। रूस और उत्तर कोरिया के बीच साझेदारी बढ़ती नजर आ रही है। पश्चिम एशिया में ईरान के छद्म समूहों की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं। इजरायल, हमास और हिज्बुल्हला के बीच संघर्ष विराम के लिए दबाव जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने कई संकट हैं।

पेंटागन में सलाहकार के तौर पर किया काम

माइक वाल्ट्ज ने नीति सलाहकार के रूप में पेंटागन में भी काम किया है। ट्रंप के सत्ता परिवर्तन अभियान की प्रवक्ता कैरोलाइन लीविट ने कहा, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपने दूसरे प्रशासन में काम करने वाले लोगों के बारे में जल्द ही फैसला लेना शुरू करेंगे। निर्णय लेने के बाद उनकी घोषणा की जाएगी।’ वहीं, डोनाल्ड ट्रंप राजनीतिक सलाहकार स्टीफन मिलर को अपने नए प्रशासन में नीति मामलों का उप प्रमुख नियुक्त करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए जेडी वेंस ने मिलर को एक्स पर बधाई संदेश पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा, ‘यह राष्ट्रपति की ओर से किया गया एक और शानदार चयन है।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें