Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump administration restores US visas for international students after revocation

डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने पलटा अपना फैसला, विदेशी छात्रों का वीजा नहीं होगा रद्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने बीते दिनों हजार से ज्यादा विदेशी छात्रों के वीजा पर रोक लगा दी थी इसके बाद कई छात्रों ने टर्म प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने पलटा अपना फैसला, विदेशी छात्रों का वीजा नहीं होगा रद्द

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार अदालत के आगे झुकती हुई नजर आ रही है। ट्रंप की सरकार ने हाल ही में अपने एक फैसले को पलटने का फैसला किया है, जिसके बाद अब अमेरिका में रह रहे विदेशी छात्रों का वीजा रद्द नहीं किया जाएगा। एक सरकारी वकील ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने देश भर में रह रहे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की कानूनी अनुमति खत्म करने के अपने फैसले को बदलने का फैसला लिया है।

ट्रंप सरकार की तरफ से वकील ने ओकलैंड की एक संघीय अदालत को बताया कि ICE उन छात्रों की कानूनी स्थिति को मैन्युअली बहाल कर रहा है जिनके रिकॉर्ड हाल ही में खत्म कर दिए गए थे। बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अमेरिका में 1000 से ज्यादा विदेशी छात्रों के वीजा पर रोक लगा दी थी। ट्रंप के इस फैसले के बाद सैकड़ो छात्रों के सामने हिरासत में लिए जाने और निर्वासित किए जाने का खतरा पैदा हो गया था।

सैकड़ों छात्रों का वीजा किया गया था रद्द

इसके बाद कई छात्रों ने ट्रंप सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। छात्रों ने दलील दी थी कि सरकार ने उनसे अमेरिका में रहने की इजाजत अचानक वापस ले ली है। छात्रों का कहना था कि उन्हें यातायात उल्लंघन जैसे मामूली कारणों के लिए भी निशाना बनाया गया। छात्रों ने आरोप लगाए थे कि कुछ मामलों में उन्हें यह बताया भी नहीं गया कि उनका वीजा रद्द क्यों किया जा रहा है। वहीं ट्रंप सरकार ने वीजा रद्द करने के अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा था कि छात्रों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।

ये भी पढ़ें:US कोर्ट ने छात्रों को दी बड़ी राहत, वीजा रद्द करने को लेकर सरकार से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:अमेरिका में 1000 से अधिक छात्रों का वीजा रद्द, हिरासत या वापस भेजे जाने का खतरा
ये भी पढ़ें:रद्द किया वीजा तो भारतीय छात्र ने खोला मोर्चा, ट्रंप प्रशासन को अदालत में घसीटा
ये भी पढ़ें:ट्रेड वार के बाद अब वीजा वार ने दी दस्तक, अमेरिकी प्रतिबंधों का चीन ने दिया जवाब

फिर से सक्रिय किए जाएंगे रिकॉर्ड

ट्रंप सरकार के मौजूदा फैसले को लेकर वकील ब्रायन ग्रीन ने एक बयान में बताया, "ICE एक तरीका ईजाद कर रहा है जिसके जरिए SEVIS रिकॉर्ड खत्म के लिए एक रूपरेखा प्रदान करेगी। जब तक ऐसी नीति जारी नहीं की जाती है, तब तक इस मामले में छात्रों के SEVIS रिकॉर्ड सक्रिय रहेंगे। अगर रिकॉर्ड फिलहाल सक्रिय नहीं हैं तो उन्हें फिर से सक्रिय किया जाएगा।" इससे पहले अमेरिका की अलग-अलग अदालतों ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के रिकॉर्ड को बहाल करने के लिए अस्थायी आदेश जारी किए थे। गौरतलब है कि द स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इनफॉरमेशन सिस्टम यानी SEVIS अमेरिका में मेंटेन किया जाने वाला एक डेटाबेस है जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के वीजा की प्रक्रिया की निगरानी करता है। इसे नेशनल क्राइम इनफार्मेशन सेंटर के तहत एफबीआई संचालित करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें