कमला हैरिस खेमे में छाने लगी मायूसी, कार्यक्रम कर दिए रद्द; ट्रंप की लंबी छलांग
- अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट्स हैं, जिनमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजों का ऐलान अभी बाकी है। ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि शीर्ष पद की रेस में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। वहीं, डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस फिलहाल 187 इलेक्टोरल वोट हासिल कर पीछे चल रही हैं। इसी बीच खबरें हैं कि हैरिस ने अपने कार्यक्रम रद्द करने शुरू कर दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैरिस ने मंगलवार रात होने वाले भाषण को रद्द कर दिया है। उनके प्रचार समूह के सदस्य कैडरिक रिचमंड ने राजधानी वॉशिंगटन में कहा, 'अभी भी वोट गिने जाने बाकी हैं। कई राज्य बाकी हैं, जिनपर फैसला नहीं हुआ है। हर वोट गिना जाए, हर आवाज सुनी जाए। इसके लिए हम जंग जारी रखेंगे। आप आज उपराष्ट्र को नहीं सुनेंगे, लेकिन वह कल आपसे रूबरू होंगी।'
कहा जा रहा है कि स्विंग राज्य नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में ट्रंप की अहम जीत के चलते हैरिस की जीत की संभावनओं पर भारी असर पड़ा है। आसार जताए जा रहे हैं कि ट्रंप दूसरी बार व्हाइट हाउस में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया है। फिलहाल, ट्रंप 246 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं। उन्हें जीत के लिए 270 की जरूरत है।
स्विंग स्टेट्स का खेल
अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट्स हैं, जिनमें एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग’ राज्यों के। बताया जाता है कि चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन ‘स्विंग’ राज्यों में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।