ट्रंप के खिलाफ बोले तो…कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को मिली पुलिस जैसी पावर
- कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अमेरिकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों को देखते हुए स्पेशल ऑफिसर्स को तैनात कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के ही अधिकारियों को पुलिस जैसी पावर देकर तैनात किया गया है।
अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शनों के चलते कई छात्रों को डिपोर्ट किया जा चुका है। वहीं कई स्टूडेंट्स पर एक्शन भी हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यूनिवर्सिटी में 36 स्पेशल अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। उन्हें किसी को भी तुरंत गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने इन अफसरों की तैनाती की है जो कि पुलिस कमिश्नर के आदेश के मुताबिक काम करेंगे।
यूनिवर्सिटी कैंपस में फिलिस्तीन समर्थकों ने अवैध शिविर बना लिया है। इसके अलावा उन्होंने चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगवा ली है। ऐसे में कोलंबिया प्रशासन ने न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट से मदद मांगी थी। कोलंबिया के प्रवक्ता ने कहा कि नए अधिकारियों की नुयुक्ति निवेदन के बाद ही हुई है। कैंपस में शांति बनाए रखने के लिए यह जरूरी था।
कानून के मुताबिक पुलिस कमिश्नर सामान्य कर्मचारियों को भी पुलिस जैसी पावर दे सकते हैं। ऐसे में उन्हें गिरफ्तारी करने का भी अधिकार होगा। कोलंबिया विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को ही पट्रोल ऑफिसर के तौर पर तैनात किया गया है। कोलंबिया परिसर के अंदर ही गिरफ्तारियां की जाएंगी और इसके बाद इन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि यूनिवर्सिटी में तैनात किए गए अधिकारियों के पास हथियार नहीं होंगे। इसके अलावा उन्हीं कर्मचारियों को यह जिम्मा दिया जाएगा जिन लोगों ने कम से कम 162 घंटे की स्टेट सर्टिफिकेट ट्रेनिंग पूरी की हो। ये लोग पुलिस कमिश्नर के आदेश पर काम करेंगे। यूनिवर्सिटी में कई जगहों पर पुलिसकर्मियों की एंट्री नहीं हैं लेकिन ये अधिकारी प्राइवेट बिल्डिंग समेत विश्वविद्यालय के कोने-कोने में नजर रख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।