अमेरिका के साथ दोस्ती के दिन लद गए, डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के कनाडाई पीएम मार्क कार्नी
- कनाडा के वाहनों के आयात पर डोनाल्ड ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है। वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि अमेरिका के साथ अच्छे संबंधों के दिन लद गए हैं।

अमेरिका से ट्रेड वॉर के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के साथ अच्छे रिश्तों के दिन अब लद गए। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और सेना को लेकर आपसी संबंधों के दिन चले गए हैं। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह आयातित वाहनों व घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगा रहे हैं। व्हाइट हाउस का दावा है कि इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं पर निर्भर वाहन विनिर्माताओं पर वित्तीय दबाव भी पड़ सकता है।
अमेरिका के इस फैसला का बुरा असर कनाडा पर पड़ने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा में 5 लाख नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद कार्नी ने अपना चुनावी अभियान भी रोक दिया और इमर्जेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई। कार्नी ने कहा कि अमेरिका ने संबंध खराब कर लिए हैं और अब भविष्य में भी ट्रेड डील होना बेहद मुश्किल है।
इस शुल्क से व्हाइट हाउस को सालाना 100 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद है। हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि अमेरिकी वाहन विनिर्माता भी अपने कई कलपुर्जे व घटक दुनिया भर से खरीदते हैं।
अप्रैल से शुरू होने वाली कर वृद्धि का मतलब है कि वाहन विनिर्माताओं को उच्च लागत और कम बिक्री का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, ट्रंप का तर्क है कि शुल्क के कारण अमेरिका में और अधिक कारखाने खुलेंगे तथा वह बेकार आपूर्ति श्रृंखला समाप्त हो जाएगी, जिसके माध्यम से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में वाहन कलपुर्जों और तैयार वाहनों का विनिर्माण किया जाता है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वाहनों पर शुल्क तीन अप्रैल से वसूला जाना शुरू किया जाएगा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से प्रत्यक्ष हमला है। हम अपने कर्मचारियों की रक्षा करेंगे। हम अपनी कंपनियों की रक्षा करेंगे। हम अपने देश की रक्षा करेंगे।’ कार्नी ने कहा कि उन्हें जवाबी कार्रवाई करने से पहले ट्रंप के कार्यकारी आदेश का विवरण देखना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।