Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada people scolded justin Trudeau and said Montreal is burning and he is in a concert

ट्रूडो को कनाडाई लोगों ने ही लताड़ा, बोले- देश जल रहा है और यह कॉन्सर्ट में..

  • कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मॉन्ट्रियल के पापिनौ शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। मॉन्ट्रियल में इस समय यहूदी विरोधी दंगे जारी हैं। ऐसे में ट्रूडो का किसी कॉन्सर्ट में जाना लोगों को नगावार गुजर रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 12:16 AM
share Share

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर जनता का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा। अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो से कनाडा के लोगों में गुस्सा फैल गया। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लोगों ने ट्रूडो को अंतिम रोमन राजा नीरो की भी उपाधि दे दी। यूजर ने लिखा कि जैसे जब रोम जल रहा था तब नीरो बांसुरी बजा रहा था, ठीक ऐसे ही जब आज मॉन्ट्रियल जल रहा है तब कनाडा के नीरो संगीत का मजा ले रहे हैं।

कनाडा की संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो मॉन्ट्रियल के पापिनौ शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं। मॉन्ट्रियल में इस समय यहूदी विरोधी दंगे जारी हैं। ऐसे में ट्रूडो का किसी कॉन्सर्ट में जाना लोगों को नगावार गुजर रहा है। हालांकि, इंटरनेट भी इस पर बंटा हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि कुछ लोग ट्रूडो के समर्थन में भी आ गए हैं। एक यूजर ने ट्रूडो का समर्थन करते हुए लिखा कि ऐसा लग रहा है कि वहां एक पिता अपनी बेटी के साथ कॉन्सर्ट का मजा ले रहा है। भले ही ट्रूडो में जरा भी पसंद नहीं हो लेकिन कॉन्सर्ट में जाने से वह कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।

दरअसल, इजरायली विरोधी प्रदर्शन की वजह से मॉन्ट्रियल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद दंगे शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने जब बाद में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पुतला जलाया तो तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने आसपास की दुकानों की खिड़कियां तोड़ दीं। और आसपास खड़ीं गाड़ियों को जलाकर खाक कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस के ऊपर भी हमला करने की कोशिश की। बाद में उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों और लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मॉन्ट्रिल हिंसा की निंदा करते हुए कहा कल रात हमने मॉन्ट्रिल की सड़कों पर जो भी देखा वह भयावह था। हम यहूदी विरोधी किसी भी भावना का विरोध करते हैं। हम स्थानीय पुलिस के संपर्क में बने हुए हैं। इस घटना की जांच की जा रही है, जो भी इसमें जिम्मेदार होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें