Hindi Newsविदेश न्यूज़Brunei Sultan Hassanal Bolkiah Owner Of Over 7000 luxury Cars

ब्रुनेई के सुल्तान की लग्जरी लाइफ-स्टाइल; 7000 कारें और आलीशान महल, नेट वर्थ कर देगी हैरान

  • रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुनेई के सुल्तान के कार कलेक्शन में लगभग 450 फेरारी और 380 बेंटले शामिल हैं। उनके पास पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मैकलेरेंस जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह ब्रुनेई की यात्रा पर रवाना हुए। इससे पहले उनकी ओर से कहा गया, ‘हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं। मैं सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।’ यह किसी भारतीय पीएम की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। पीएम मोदी सुल्तान हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर ब्रुनेई गए हैं, जो कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया में दूसरे सबसे लंबे समय तक राज करने वाले किंग हैं।

सुल्तान हसनल बोलकिया अपनी अकूत संपत्ति और लग्जली लाइफ-स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कार कलेक्शन है, जिसकी कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर है। सुल्तान की नेट वर्थ लगभग 30 अरब डॉलर है जो कि देश के तेल और गैस भंडार से हासिल की गई है। बोलकिया के पास 7 हजार से अधिक शानदार वाहनों का संग्रह है जिनमें से 600 रोल्स-रॉयस कारें हैं। यह आंकड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

कार कलेक्शन के अलावा आलीशान महल

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रुनेई के सुल्तान के कार कलेक्शन में लगभग 450 फेरारी और 380 बेंटले शामिल हैं। उनके पास पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मेबैक, जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मैकलेरेंस जैसी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। बोलकिया के वाहनों में एक बेंटले डॉमिनेटर SUV है जिसकी कीमत लगभग 80 मिलियन डॉलर है। उनके पास पोर्श 911 जैसी बेसकीमती कार भी है। सुल्तान ने साल 2007 में अपनी बेटी राजकुमारी माजेदाह की शादी के लिए कस्टम गोल्ड-कोटेड रोल्स-रॉयस खरीदी थी। इसके अलावा, सुल्तान जिस इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस में रहते हैं वो दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय महल है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में यह शामिल है। यह आलीशान महल 2 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है जिसे 22 कैरेट सोने से सजाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें