ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने मस्क को दी गाली, टेस्ला CEO ने भी दिया करारा जवाब, क्या है मामला
- अरबपति व्यापारी एलन मस्क को ब्राजील की राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जांजा लूला दी सिल्वा ने खुले आम गाली दी है। इसके बाद जांजा पर पलटवार करते हुए मस्क ने इस घटना की वीडियो के नीचे कमेंट करके अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जांजा के पति अगला चुनाव नहीं जीतेंगे।
अरबपति व्यापारी एलन मस्क को ब्राजील की राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जांजा लूला दी सिल्वा ने खुले आम गाली दी है। इसके बाद जांजा पर पलटवार करते हुए मस्क ने इस घटना की वीडियो के नीचे कमेंट करके अपना जवाब दिया। मस्क ने जांजा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि कोई बात नहीं उनके पति और ब्राजील के वर्तमान राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ब्राजील का अगला चुनाव नहीं जीतेंगे।
टेस्ला सीईओ ने वीडियो के नीचे कमेंट किया कि वह अगला चुनाव हार जाएंगे। दरअसल, जी20 के एक कार्यक्रम में फेक न्यूज के बारे में बोल रही जांजा के संबोधन के बीच में एक जहाज के हार्न की आवाज आने लगी, जिससे उनका ध्यान भंग हो गया। इस पर जांजा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एलन मस्क है, खैर मैं तुमसे नहीं डरती बकवास एलन मस्क" जांजा के इतना कहने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी हालांकि जांजा इतने पर ही नहीं रूकी उन्होंने इसी दौरान मस्क को गाली भी दी।
मस्क और ब्राजील के बीच जारी है खींचतान
दक्षिणी अमेरिकी देश ब्राजील और अरबपति व्यापारी एलन मस्क के बीच में खींचतान काफी पहले से जारी है। ब्राजील ने मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कुछ दिनों पहले ही एक महीने के लिए निलंबित कर दिया था। ब्राजीलियन सरकार की तरफ से एक्स पर आरोप लगाया जा रहा था कि वह फर्जी समाचारों और नफरत भरे संदेशों को फैलाने वाले खातों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके बाद मस्क ने ब्राजीलियन सुप्रीम कोर्ट के जज पर निशाना साधते हुए उन्हें वोल्डेमोर्ट (हैरी पार्टर का मशहूर विलन)तक बता दिया था।
जी20 के कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए जांजा ने कहा कि नफरत और फर्जी खबरों को रोकने में कोई एक देश अकेले कामयाब नहीं हो सकता। सभी देशों को मिलकर इसमें सहयोग करना होगा। जांजा ने इस प्रयास में अमेरिका की भागीदारी का भी आह्वान किया। अपने संबोधन के दौरान जांजा ने ब्राजीलियन सुप्रीम कोर्ट के जज डी मोरेस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह फेक न्यूज के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक प्रमुख सहयोगी है। मोरेस और मस्क के बीच हालिया तनाव की ओर इशारा किया गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे का अपमान किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।