Hindi Newsविदेश न्यूज़Brave Indian student stood up inside Oxford Union debate exposed ISI sponsored terror event

पाक की कठपुतली है ये... कश्मीर पर बहस करा रही ऑक्सफोर्ड यूनियन को भारतीय छात्र ने धोया

  • INSIGHT UK ने गुरुवार को ऑक्सफोर्ड यूनियन को एक पत्र भेजा जिसमें दो आमंत्रित वक्ताओं, मुझम्मिल अय्यूब ठाकुर और जफर खान, को लेकर गहरी चिंता जताई गई।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लंदनFri, 15 Nov 2024 04:30 PM
share Share

भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनियन में आयोजित एक बहस के दौरान भारतीय छात्र से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बहस के दौरान भारतीय छात्र आदर्श मिश्रा ने ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट स्थल के अंदर खड़े होकर पाकिस्तान आईएसआई प्रायोजित आतंकवादी कार्यक्रम का पर्दाफाश किया। छात्र ने बहस में शामिल जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को लेकर घोर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, "JKLF एक आतंकी संगठन है जिसने बहुत सारे कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया और भारतीय सरकार के अधिकारी का बर्मिंघम में कत्ल किया। मुझे इस सदन पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए मैं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास मत का प्रस्ताव पेश करता हूं। मुझे भरोसा है कि इस सदन के बहुत सारे सदस्यों को ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष पर कोई भरोसा नहीं है क्योंकि वह आईएसआई की कठपुतली के अलावा कुछ नहीं है।"

इससे पहले ब्रिटिश हिंदू और भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन INSIGHT UK ने गुरुवार को ऑक्सफोर्ड यूनियन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन "यह सदन कश्मीर के स्वतंत्र राज्य में विश्वास करता है" शीर्षक से आयोजित एक बहस के खिलाफ किया गया। इतना ही नहीं, इस संगठन ने बहस में शामिल किए गए वक्ताओं पर आतंकवाद से जुड़े होने का गंभीर आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने "It is known far and wide, Oxford Union stands on terrorists side" और "भारत माता की जय, वंदे मातरम्" जैसे नारे लगाए। उन्होंने कहा कि 'यह बात दूर-दूर तक जगजाहिर है कि ऑक्सफोर्ड यूनियन आतंकवादियों के पक्ष में खड़ा है।' सोशल मीडिया पर INSIGHT UK ने लिखा, "जम्मू कश्मीर था भारत, जम्मू कश्मीर है भारत, जम्मू कश्मीर रहेगा भारत।"

विवादित वक्ताओं पर लगाए गए आरोप

INSIGHT UK ने गुरुवार को ऑक्सफोर्ड यूनियन को एक पत्र भेजा जिसमें दो आमंत्रित वक्ताओं, मुझम्मिल अय्यूब ठाकुर और जफर खान, को लेकर गहरी चिंता जताई गई। संगठन ने दोनों व्यक्तियों पर कश्मीरी स्वतंत्रता का समर्थन करने और आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के आरोप लगाए।

संगठन ने मुजम्मिल अय्यूब ठाकुर पर नफरती भाषण देने और उकसावे के आरोपों लगाए। यह भी दावा किया गया कि ठाकुर के संगठनों, 'वर्ल्ड कश्मीर फ्रीडम मूवमेंट' और 'मर्सी यूनिवर्सल,' की स्कॉटलैंड यार्ड, चैरिटी कमिशन और एफबीआई जैसी संस्थाओं द्वारा आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े संभावित संबंधों के लिए जांच की गई थी।

INSIGHT UK ने जफर खान को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) का प्रमुख बताया। यह आतंकी समूह कश्मीरी हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा और 1984 में भारतीय राजनयिक रविंद्र म्हात्रे के अपहरण और हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर चुका है।

INSIGHT UK का उद्देश्य

INSIGHT UK ने खुद को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में परिभाषित किया है जो यूनाइटेड किंगडम में ब्रिटिश हिंदू और भारतीय समुदायों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर काम करता है। यह विरोध प्रदर्शन ऑक्सफोर्ड यूनियन के उन निर्णयों पर सवाल उठाता है जो विवादास्पद और संवेदनशील विषयों पर बहस आयोजित करने के लिए किए जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें