न्यूयॉर्क में मनेगी भारत रत्न की जयंती, 14 अप्रैल को आंबेडकर दिवस घोषित, मेयर का ऐलान
- 'मैं एरिक एडम्स, न्यूयॉर्क सिटी का मेयर 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर दिवस घोषित करता हूं।'

भारत के संविधान के मुख्य निर्माता और भारत रत्न डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती अब अमेरिका में भी मनाई जाएगी। खबर है कि अमेरिका के सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क में ने 14 अप्रैल को आंबेडकर दिवस घोषित किया गया है। इस फैसले का भारत सरकार ने भी स्वागत किया है और 'गौरवपूर्ण उपलब्धि' करार दिया है।
न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स ने राजनेता, अर्थशास्त्री के तौर पर आंबेडकर की विरासत की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि आंबेडकर ने जाति भेदभाव को दूर करने और भारत में किसानों की सुरक्षा के लिए अहम कार्य किए हैं। भारत में भी सोमवार को आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता आयोजनों में शामिल हुए।
एडम्स ने कहा, 'अपनी युवावस्था में भयंकर जातिगत भेदभाव का सामना करने के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन विविधता, समानता और समावेश के लिए लड़ने में लगा दिया।' उन्होंने लिखा, 'मैं एरिक एडम्स, न्यूयॉर्क सिटी का मेयर 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर दिवस घोषित करता हूं।'
भारत ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने लिखा, 'गौरवपूर्ण उपलब्धि : अब न्यूयॉर्क में भी 14 अप्रैल डॉ.अंबेडकर दिवस...। एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के महापौर ने 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष डॉ. अंबेडकर दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। यह भारत में समता के प्रबल प्रणेता और सामाजिक न्याय के पक्षकार पूज्य बाबासाहेब की विरासत का बड़ा सम्मान है।'
उन्होंने लिखा, 'सात समंदर पार तक नागरिक अधिकारों के मुखर स्वर भारतरत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी का यह अप्रतिम सम्मान और वैश्विक नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समय में मिल रही यह मान्यता समूचे देशवासियों के लिए गौरव की प्रतीक है।'
उन्होंने लिखा, 'यह स्वीकार्यता विश्व स्तर पर मानवाधिकारों के क्षेत्र में बाबासाहेब के योगदान को स्वीकृति देने वाला कदम है और उनकी सार्वकालिक दृष्टि की प्रासंगिकता को भी सिद्ध करता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।