आ गई जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की घड़ी! एक-दो दिन में हो सकता है बड़ा ऐलान
- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में ट्रूडो इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। द ग्लोब और मेल ने इस बारे में सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में ट्रूडो इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं। वह लिबरल पार्टी के नेता का पद भी छोड़ने वाले हैं। द ग्लोब और मेल ने इस बारे में सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस्तीफे का दिन तय नहीं है, लेकिन अनुमान है कि राष्ट्रीय स्तर की एक अहम बैठक से ठीक पहले ऐसा हो सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तत्काल अपना पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक इंतजार करेंगे। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक के साथ चर्चा की है कि क्या वह अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में कदम रखने के इच्छुक हैं। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि लेब्लैंक का इस भूमिका में आना अव्यावहारिक होगा।
जस्टिन ट्रूडो ने 2013 में लिबरल नेता की जिम्मेदारी संभाली थी। उस वक्त पार्टी गहरे संकट में थी और पहली बार हाउस ऑफ कॉमंस में तीसरे नंबर पर खिसक गई थी। इस वक्त भी लिबरल पार्टी बेहद मुश्किल दौर में है। पोल्स शो दिखा रहे हैं कि अक्टूबर के आखिर में होने वाले चुनाव में लिबरल पार्टी कंजर्वेटिव्स के हाथों बुरी तरह से हारने वाले हैं।
ट्रूडो के पद छोड़ने के बाद पार्टी बिना किसी स्थायी मुखिया के हो जाएगी। ट्रूडो के इस्तीफे के बाद तत्काल चुनाव की मांग उठने की संभावना है। नई सरकार पर अगले चार साल तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से निपटने का दबाव रहेगा। बता दें कि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूडो पर काफी दबाव बना दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।