Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh rejected invitation to IMD 150th anniversary called It is unnecessary Pakistan will be present

अनावश्यक है... IMD की 150वीं वर्षगांठ पर बुलावे को बांग्लादेश ने ठुकराया, पाकिस्तान रहेगा मौजूद

  • आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष समारोह में बांग्लादेश ने भाग न लेने का फैसला किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस आयोजन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on

भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित विशेष समारोह में बांग्लादेश ने भाग न लेने का फैसला किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस आयोजन में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के अधिकारियों ने इसे अनावश्यक विदेशी यात्रा बताते हुए आयोजन में प्रतिनिधित्व से इंकार कर दिया।

इस आयोजन का नाम 'अविभाजित भारत' रखा गया है, जिसका उद्देश्य भारतीय उपमहाद्वीप के सभी पड़ोसी देशों को आमंत्रित कर उनकी साझेदारी को सम्मान देना है। पाकिस्तान, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, म्यांमार, अफगानिस्तान और मालदीव जैसे देशों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। लेकिन बांग्लादेश के मौसम विभाग के कार्यकारी निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि सरकारी खर्च पर अनावश्यक यात्राओं पर प्रतिबंध के कारण वे शामिल नहीं हो रहे हैं।

मोमिनुल ने स्पष्ट किया कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध इस निर्णय से प्रभावित नहीं हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश मौसम विभाग और भारतीय मौसम विभाग के बीच नियमित संपर्क है। दिसंबर में वह खुद दिल्ली में भारतीय मौसम वैज्ञानिकों से मिलने आए थे।

यह समारोह भारत की मौसम विज्ञान सेवा के 150 वर्षों के सफर को मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 15 जनवरी 1875 को आईएमडी की स्थापना हुई थी। इसकी शुरुआत ब्रिटिश सरकार ने 1864 में कोलकाता में आए भयानक चक्रवात और 1866 और 1871 के अकाल के बाद मौसम संबंधी जानकारी इकट्ठा करने और विश्लेषण करने के लिए की थी।

कार्यक्रम में भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष स्मारक सिक्के का अनावरण किया जाएगा और गणतंत्र दिवस परेड में एक विशेष झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी। दिल्ली में आयोजित इस समारोह में पाकिस्तान की उपस्थिति और बांग्लादेश का इंकार, दोनों ही कूटनीतिक दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें