बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर बवाल; रिहाई की मांग कर रहे हिंदुओं पर हमला, 20 घायल
- राजधानी में ढाका विश्वविद्यालय के सामने और शाहबाग स्क्वायर में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया। चटगांव में भी प्रदर्शनकारियों पर हमले की खबर है। इस दौरान 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बांग्लादेश में हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी से बवाल मच गया है। देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से दास को अरेस्ट किया। कृष्ण दास इस्कॉन के नेता थे, जिसने हाल में उन्हें निष्कासित कर दिया था। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद ने हिरासत की निंदा करते हुए कहा कि इससे दुनिया में बांग्लादेश की छवि प्रभावित हो सकती है। इस बीच, हिंदू समुदाय के सैकड़ों लोग चटगांव के चेरागी पहाड़ चौराहे पर सड़कों पर उतर आए और दास की तत्काल रिहाई की मांग की। इसी तरह, राजधानी में हिंदू समुदाय के लोगों ने गिरफ्तारी के विरोध में देर शाम शाहबाग चौराहे को जाम कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार देर शाम को ढाका और चटगांव में अज्ञात बदमाशों ने हिंदू प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। राजधानी में ढाका विश्वविद्यालय के सामने और शाहबाग स्क्वायर में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया गया। चटगांव में भी प्रदर्शनकारियों पर हमले की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हमले में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। कई वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं जिनमें सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को देखा जा सकता है। प्रदर्शन के दौरान बवाल और हमले की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करने को लेकर आवाज उठाई थी।
चिन्मय कृष्ण दास पर क्या है आरोप
बांग्लादेश पुलिस की खुफिया शाखा के प्रवक्ता रेजाउल करीम ने बताया कि कृष्ण दास को आदेश मिलने पर हिरासत में लिया गया। दास को अब आगामी कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित थाने को सौंप दिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने उन आरोपों का विवरण नहीं दिया जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। ‘सनातनी जागरण जोत’ के प्रमुख आयोजक गौरांग दास ब्रह्मचारी का हवाला देते हुए न्यूज पोर्टल ने कहा कि दास को ढाका से हवाई मार्ग से चटगांव जाना था। चटगांव के कोतवाली थाने में 30 अक्टूबर को दास समेत 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन पर हिंदू समुदाय की रैली के दौरान चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।