Hindi Newsविदेश न्यूज़Bangladesh Hindu Mahabhagya Laxminarayan Temple Attack Fire Came from Behind and Sprayed Petrol on Idols

पीछे से आए और मूर्तियों पर छिड़क दिया पेट्रोल, बांग्लादेश में मंदिर में कैसे लगाई आग?

  • बांग्लादेश में एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। श्री महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाबुल घोष ने कहा कि यह हमारा पुश्तैनी मंदिर है। हमलावर पीछे से आए, उन्होंने मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़का दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, ढाकाSat, 7 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का दौर जारी है। इस बीच, राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक और मंदिर में आग लगा दी गई। ढाका के उत्तर में धोर गांव में महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर पर शुक्रवार देर रात हमला हुआ। मंदिर के पर्यवेक्षक बाबुल घोष ने कहा कि उनके पैतृक मंदिर को जलाने के लिए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। न्यूज एजेंसी 'एएनआई' से बात करते हुए घोष ने कहा कि हमलावरों ने मूर्तियों पर पेट्रोल डाला, जबकि वह घर पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हमलावरों के पास मूर्तियों को जलाने के अलावा कुछ और 'गलत इरादे' थे।

कैसे लगाई आग, सुपरवाइजर ने बताया

श्री महाभाग्य लक्ष्मीनारायण मंदिर के सुपरवाइजर बाबुल घोष ने कहा, ''यह हमारा पुश्तैनी मंदिर है। हमलावर पीछे से आए, उन्होंने मूर्तियों पर पेट्रोल छिड़का। मूर्तियों को कपड़े पहनाए गए थे, पर्दे लगे थे - अब सब जल चुके हैं। हमलावरों की कुछ बड़ी योजनाएं थीं। हम कुछ समय के लिए बाहर गए थे और जब वापस लौटे, तो देखा कि मंदिर में आग लगी हुई थी। हमने आग बुझाने की कोशिश की और दूसरों को बुलाया। हमलावर उस समय यहां मौजूद थे, लेकिन हमारी आवाज सुनकर भाग गए। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें (हमलावरों को) पता था कि सामने की तरफ सीसीटीवी है, इसलिए वे पीछे की तरफ से आए।"

पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत

घोष ने अपने मंदिर के जले हुए हिस्से दिखाए और याद दिलाया कि पहले वे कितने खूबसूरत थे। घोष ने कहा कि उन्होंने पुलिस को फोन करके घटना के बारे में बताया और आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई। उन्होंने कहा, "हमने पुलिस को फोन किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई।'' अपने मंदिर के नाम को स्पष्ट करते हुए घोष ने कहा कि इस्कॉन मंदिर उनके ठीक सामने है और उनका मंदिर अलग है और उसका रखरखाव उनका परिवार करता है।

हिंदू समुदाय को अपमानित करने के लिए हुई घटना

मंदिर के अधिकारियों में से एक द्वारा घटना के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह घटना हिंदू समुदाय का अपमान करने के लिए की गई है। शिकायत में कहा गया, ''मैं पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहा हूं कि 06/12/2024 को लगभग 11.30 बजे मेरे सहित मेरे सभी परिवार के लोग भोजन के बाद घर पर थे। देर रात, समय 03.00 बजे श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में, जब मैं लोगों के कदमों की आवाज सुनकर उठा, तो मैंने अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला और पाया कि हमारे कमरे के बगल में श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगी हुई थी। नारायण मंदिर के अंदर आग जल रही थी।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें