Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Attacker entered the air india air hostess hotel room hit her with a hanger dragged her on the floor

एयर होस्टेस के होटल रूम में घुस गया हमलावर, हैंगर से मारा; फर्श पर घसीटा

  • लंदन के जानेमाने होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है। एक हमलावर एयर होस्टेस के कमरे में घुस गया। उसने हैंगर से वार किया और फर्श पर घसीटा। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के कमरे के साथी दौड़े तब उसकी जान बची।

एजेंसियां Sun, 18 Aug 2024 02:33 AM
share Share

लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के कमरे में अचानक एक हमलावर घुस गया। आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी शुरू की तो वह चिल्लाने लगी। अगल-बगल के कमरे में रुके उनके साथियों ने जब आवाज सुनी तो दौड़कर पहुंचे। लोगों को देखकर हमलावर वहां से भागने लगा। हालांकि उसे दबोच लिया गया। एयर होस्टेस के शरीर पर चोट के निशान थे। उसपर हैंगर से वार किया गया था और फर्श पर घसीटा गया था। तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना पिछले सप्ताह की है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हमें इस तरह की घटना पर बेहद दुखा है। यह होटल एक बड़ी इंटरनेशनल चेन द्वारा संचालित है। उन्होंने कहा, क्रू मेंबर को हर संभव मदद दी जा रही है। महिला की काउंसलिंक भी करवाई गई है। वहीं एयर इंडिया स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। होटल मैनेजमेंट से भी कहा गया है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

एयरलाइन ने कहा कि क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को हम प्राथमिकता देते हैं। यह घटना लंदन के रैडिसन होटल में हुई थी। रात में एयर इंडिया के क्रू मेंबर होटल में अपने कमरों में सो रहे थे तभी रात के करीब 1.30 बजे एयर होस्टेस के कमरे में एक शख्स घुस गया। महिला की नींद खुली तो वह चिल्लाने लगे। उसपर कपड़े के हैंगर से हमला किया गया और फर्श पर घसीटा गया। एयर होस्टेस दरवाजा पीटने लगी।

घटना के बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची। वह बुरी तरह घयाल हो गई थी। पीड़िता को तुरंत अस्पताल भेजा गया। एयर होस्टेस के साथ उनके साथियों को देखभाल के लिए रोका गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि हमललावर आसपास घूमने वाला कोई भिखारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें