Hindi Newsविदेश न्यूज़Arguing shouting and leaving lunch leaders of two countries never met like Trump and Zelensky

बहस, चिल्लाना और खाना छोड़ निकलना; ऐसे कभी नहीं मिले थे दो देशों के नेता, ट्रंप और जेलेंस्की में क्या-क्या हुआ

  • बैठक के अंतिम दस मिनट में ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने रूस की कूटनीति पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि रूस ने वैश्विक मंच पर कई बार अपने वादों का उल्लंघन किया है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 07:21 AM
share Share
Follow Us on
बहस, चिल्लाना और खाना छोड़ निकलना; ऐसे कभी नहीं मिले थे दो देशों के नेता, ट्रंप और जेलेंस्की में क्या-क्या हुआ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल में एक बैठक के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को खूब फटकारा और डांट भी लगाई। जेलेंस्की ने भी बेझिझक मीडिया के सामने की तीखी प्रतिक्रिया दी। दुनिया के दो नेताओं के बीच हुई इस नोकझोंक की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। इस नोकझोंक का त्वरित असर देखने को मिला। ट्रंप ने समय गंवाए बिना खनिज समझौते पर हस्ताक्षर के कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इससे पहले ट्रंप कहते थे कि यह डील यूक्रेन को रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त करने में मदद करेगा। इस

यह खनीज समझौता यूक्रेन के लिए काफी महत्वपूर्ण था। अमेरिका को यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक पहुंच मिलती। इसके बदले में यूक्रेन को भारी-भरकम अमेरिकी डॉलर, जो कि युद्ध ग्रस्त देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस झगड़े का उस समझौते पर क्या असर पड़ेगा। ट्रंप ने इसे यूक्रेन को भेजे गए 180 अरब डॉलर से अधिक अमेरिकी सहायता के बदले में महत्वपूर्ण माना था। यह भी अनिश्चित है कि ट्रंप अब जेलेंस्की से क्या चाहते हैं, ताकि समझौते को फिर से पटरी पर लाया जा सके।

जेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने की सलाह

आपको बता दें कि इस बैठक के बाद ट्रंप के शीर्ष सलाहकारों ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर जाने को कहा। ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, "आप तीसरे विश्व युद्ध से खेल रहे हैं। आप जो कर रहे हैं, वह इस देश के लिए बहुत ही असम्मानजनक है। इस देश ने आपको उस तरह से समर्थन दिया है, जैसा कि कई लोग कहते हैं कि उन्हें नहीं देना चाहिए था।"

जब जेलेंस्की से हुई तीखी बहस

बैठक के अंतिम दस मिनट में ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने रूस की कूटनीति पर संदेह व्यक्त किया और कहा कि रूस ने वैश्विक मंच पर कई बार अपने वादों का उल्लंघन किया है। जेलेंस्की का मुख्य उद्देश्य ट्रंप से यह कहना था कि वे यूक्रेन को अकेला छोड़ने का विचार न करें और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अधिक नजदीकी संबंध नहीं बनाएं।

जेलेंस्की ने पुतिन पर लगाए कई आरोप

एक मौका ऐसा आया जब जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन ने संघर्ष विराम और अन्य समझौतों को 25 बार तोड़ा है। उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा कि पुतिन ने उनके साथ समझौतों का उल्लंघन नहीं किया और यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी देने के सवालों से बचते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि खनिज समझौता युद्ध को समाप्त करने के लिए प्रभावी होगा।

जेलेंस्की पर चिल्लाए ट्रंप

बैठक के दौरान वेंस ने जेलेंस्की से कहा, "प्रेसिडेंट जेलेंस्की मुझे लगता है कि यह असम्मानजनक है कि आप ओवल ऑफिस में अमेरिकी मीडिया के सामने यह सब हल करना चाहते हैं।" जेलेंस्की ने इसका विरोध किया। इसके बाद ट्रंप ने ऊंची आवाज में कहा, "आप लाखों लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं।"ट्रंप ने बैठक के अंतिम हिस्से में कहा, "मैं मध्य में हूं। न तो यूक्रेन के पक्ष में हूं और न ही रूस के पक्ष में।" उन्होंने जेलेंस्की की पुतिन के लिए नफरत को शांति में रोड़ा बताया।

बैठक के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि उन्होंने निर्णय लिया है कि जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, "जेलेंस्की ने अमेरिका के ओवल ऑफिस में सम्मान नहीं दिखाया। वह तब ही बातचीत के लिए वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार होंगे।"

खाना खाए बिना निकल गए जेलेंस्की

ट्रंप, जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को दोपहर का भोजना करना था जिसकी व्यवस्था कैबिनेट कक्ष के बाहर की गई थी लेकिन बाद में वहां सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को कर्मचारी पैक करते दिखाई दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें