Hindi Newsविदेश न्यूज़anti polio campaign in Pakistan Constable and employee killed on first day crime

पाकिस्तान में पोलियो रोधी अभियान के दौरान हिंसा, पहले ही दिन कांस्टेबल और कर्मचारी की हत्या

  • पाकिस्तान में सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच हफ्ते भर चलने वाला पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू हुआ। अभियान के पहले ही दिन अज्ञात हमलावरों ने बन्नू जिले में एक पोलियो कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

Niteesh Kumar भाषाMon, 16 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को अलग-अलग घटनाओं में एक पोलियो कर्मी और एक पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देश में सोमवार से कड़ी सुरक्षा के बीच हफ्ते भर चलने वाला पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू हुआ। अभियान के पहले ही दिन अज्ञात हमलावरों ने बन्नू जिले में एक पोलियो कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। काला खेल मस्ती खान में इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। पुलिस ने बताया कि पोलियो कर्मी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ।

करक जिले में एक अलग घटना में पोलियो कर्मियों की टीम की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल इश्तियाक अहमद की हत्या हुई। अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों की ओर से की गई गोलीबारी में उनकी मौत हो गई। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर फैसल करीम कुंडी और मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने प्रांत में पोलियो टीमों पर हमलों की निंदा की। पाकिस्तान में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हफ्ते भर चलने वाला पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया गया, ताकि अपंग कर देने वाली इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई सुनिश्चित की जा सके।

पाकिस्तान में बढ़ रहे पोलियो के मामले

पाकिस्तान में इस साल पोलियो के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। अब तक 63 मामले सामने आए हैं। इस्लामाबाद में पोलियो रोधी अभियान के शुभारंभ समारोह पर पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, 'हम अतीत में आई परेशानियों के बावजूद पोलियो के खिलाफ जंग को जीतेंगे। देश में पोलियो के मामले बढ़े हैं। पाकिस्तान में लगभग 60 मामले सामने आए हैं जो एक बड़ी चुनौती और चिंता का विषय है।' प्रधानमंत्री ने समारोह में स्वयं बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। उन्होंने देश भर के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, 'मैं आदरपूर्वक अनुरोध करना चाहूंगा कि वे इस अभियान में हमारी मदद करें और अपने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर उनका भविष्य सुरक्षित करें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें