इजरायल के बाद अमेरिका ने बरसाया हूती विद्रोहियों पर कहर, इस खतरनाक हथियार से बनाया निशाना
- अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान दुनिया का सबसे महंगा विमान है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अमेरिका का सबसे घातक बम वर्षक विमान माना जाता है। यह फाइटर जेट्स की तुलना में ज्यादा मात्रा में बम ले जाने में सक्षम हैं और साथ ही साथ यह परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम हैं।
इजरायली हमलों के कारण पस्त हो चुके यमन के हूती विद्रोहियों के ऊपर अब अमेरिकी वायुसेना का कहर बरसा है। बुधवार रात को अमेरिकी वायुसेना यमन के हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की। अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि B-2 स्टील्थ बॉम्बर ने यमन की राजधानी सना में स्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि हूती विद्रोहियों ने भूमिगत बंकर बनाकर उनमें खतरनाक हथियारों को इकट्ठा करके रखा था, हमारी सेना ने उन्हें नष्ट कर दिया है।
ऑस्टिन ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने भूमिगत बंकर बनाकर उनमें खतरनाक हथियारों को इकट्ठा करके रखा था। हमारी वायुसेना का उनको नष्ट करना, अमेरिका का आतंकियों को सीधा संदेश है कि वह जमीन के कितने अंदर तक अपना ठिकाना बना ले, अमेरिकी सेना उनको ढूंढ़कर खत्म कर ही देगी।
अलजजीरा से बात करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि इन हथियारों का उपयोग हूती विद्रोही इजरायल के ऊपर हमला करने और लाल सागर, अदन की खाड़ी से गुजरने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाने के लिए करते थे। लॉयड ने कहा कि यह हमला राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर किया गया था, हमने हूतियों के हथियारों के 5 डिपो को निशाना बनाया है। इस हमले की पुष्टि हूती विद्रोहियों की तरफ से भी की गई है, हालांकि इन हमलों में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
अमेरिकी सेना ने यमन में पहली बार किया B-2 का इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना ने पहली बार B-2 बॉम्बर विमानों का इस्तेमाल यमन में किया है, इसके पहले अमेरिकी सेना हूतियों को सबक सिखाने के लिए फाइटर जेट्स का प्रयोग करती थी। अमेरिकी सरकार ने कुछ समय पहले ही इन घातक विमानों की तैनाती हिन्द महासागर के अपने सीक्रेट बेस गार्सिया पर की थी।
अमेरिकी सेना द्वारा इस्तेमाल किया गया B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान दुनिया का सबसे महंगा विमान है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अमेरिका का सबसे घातक बम वर्षक विमान माना जाता है। अमेरिकी के पास फिलहाल 19 ऐसे विमान हैं। इन विमानों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फाइटर जेट्स की तुलना में काफी ज्यादा मात्रा में बम ले जाने में सक्षम हैं और साथ ही साथ यह परमाणु हथियार भी ले जाने में सक्षम हैं।
अमेरिका ने क्यों किया हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला
हूती विद्रोहियों के लाल सागर में लगातार व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाने के कारण यह इलाका पूरी तरह से असुरक्षित हो गया है, हूती विद्रोहियों ने इस साल अभी तक कई जहाजों को निशाना बनाया है अपनी ड्रोन तकनीक की मदद से यह बिना अपने लड़ाके भेजे जहाजों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा हूती लगातार इजरायल के ऊपर भी रॉकेट और बमों से हमला कर रहा है। यह दोनों ही काम अमेरिका के वर्चस्व को चुनौती देने वाले हैं। अभी तक अमेरिकी वायुसेना अपने फाइटर जेट्स के जरिए हूती ठिकानों पर हमले करती रहती थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने सबसे खतरनाक बम बर्षक जहाज का उपयोग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।