Hindi Newsविदेश न्यूज़Amazon Meta to contribute1 million dollar to Trump inauguration fund in a bid to improve relationship

डोनाल्ड ट्रंप से रिश्ते सुधारने में जुटीं टेक कंपनियां; अमेजन और मेटा दान करेंगे बड़ी धनराशि

  • डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इस बीच अमेजन और मेटा जैसी कंपनियों के मालिक ट्रंप से रिश्ता सुधारने की कोशिश में जुटे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 11:45 AM
share Share
Follow Us on

अमेजन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन कोष में 1 मिलियन डॉलर का दान देने की योजना बना रहा है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब प्रमुख टेक कंपनियां नए राष्ट्रपति के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं। अमेजन के प्रवक्ता ने गुरुवार शाम को पुष्टि की है कि ई-कॉमर्स दिग्गज ट्रंप के उद्घाटन को अपनी प्राइम वीडियो सेवा पर भी स्ट्रीम करेगा। इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि उसने ट्रंप के उद्घाटन कोष में 1 मिलियन डॉलर का दान दिया है।

इससे पहले गुरुवार डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा था कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले सप्ताह व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप और बेज़ोस के बीच कई बार विवाद हो चुका है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने अमेजन की कई बार तीखी आलोचना की थी। ट्रंप जेफ बेज़ोस की वाशिंगटन पोस्ट में राजनीतिक कवरेज के खिलाफ भी आवाज उठा चुके हैं। वहीं जेफ बेजोस ने कई मौकों पर ट्रंप की बयानबाजी की आलोचना की है। हालांकि कुछ बीते दिनों से बेजोस का लहजा बदलता दिख रहा है। पिछले हफ्ते उन्होंने न्यूयॉर्क में द न्यूयॉर्क टाइम्स के डीलबुक समिट में कहा था कि वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर आशावादी" हैं।

इसके अलावा मेटा ने ट्रंप की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। 6 जनवरी 2021 को यू.एस. कैपिटल पर हमले के बाद ट्रम्प को फेसबुक से निकाल दिया गया था। हालांकि कंपनी ने 2023 की शुरुआत में उनका अकाउंट लौटा दिया था। इससे पहले 2024 के चुनावी अभियान के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने राष्ट्रपति पद के लिए किसी उम्मीदवार का आधिकारिक समर्थन नहीं किया था। हालांकि उन्होंने ट्रंप के प्रति अधिक सकारात्मक रुख अपनाया है। वहीं ट्रंप ने अभियान के दौरान सार्वजनिक रूप से जुकरबर्ग पर हमले किए थे। जुलाई में ट्रुथ सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने मेटा सीईओ के लिए इस्तेमाल किए गए एक उपनाम का हवाला देते हुए चुनाव धोखाधड़ी करने वालों को जेल भेजने की धमकी दी थी। ट्रंप ने लिखा था, "जकरबक्स, सावधान रहें!"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें