Hindi Newsविदेश न्यूज़286 cases of sexual abuse in 20 countries Pak origin man posed as famous youtuber

वहशीपन की हद- 20 देशों में 286 यौन शोषण के मामले, पाक मूल के शख्स को 17 साल की जेल

  • ऑस्ट्रेलिया की अदालत ने पाक मूल से जुड़े यौन शोषण की इस करतूत के लिए शख्स को 17 साल जेल की सजा सुनाई है और कहा है कि ऐसा मामला शायद ही पहले कभी सुना गया होगा।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, मेलबर्नThu, 29 Aug 2024 11:45 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी मूल के शख्स की एक घिनौनी करतूत सामने आई है। यहां की एक अदालत ने इसे सबसे जघन्य ऑनलाइन बाल यौन शोषण मामला बताते हुए पाक मूल के व्यक्ति को 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इस शख्स ने देश-विदेश में सैकड़ों पीड़ितों को निशाना बनाया था। वह खुद को एक 15 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताकर लोगों को गुमराह करता था जिसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। 29 साल के मुहम्मद ज़ैन उल अबिदीन रशीद ने 119 आरोपों में दोषी होने की बात कबूली है जो यूके, यूएस, जापान और फ्रांस सहित 20 देशों के 286 लोगों से जुड़े हुए हैं।

बीबीसी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उसने दो-तिहाई 16 साल से कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाया था। पर्थ की एक अदालत में बताया गया कि रशीद ने उन बच्चियों को उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें उनके परिवार वालों को भेजने की धमकी देकर उनके साथ शोषण करता रहा। उसने एक YouTube स्टार होने का नाटक किया और बच्चों को पालतू जानवरों या दूसरे छोटे भाई-बहनों के साथ सेक्सुअल एक्ट करने के लिए ब्लैकमेल किया। जज अमांडा बरोज़ ने कहा कि "ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले मुझे ऐसा कोई मामला नहीं मिला।" कोर्ट ने कहा कि यह हद है कि रशीद ने अपने साथियों के साथ पीड़ितों के साथ घिनौना काम किया और लोगों को बच्चों द्वारा किए जा रहे सेक्सुअल एक्ट की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए बुलाया करता था।

पहले से सजा काट रहा है आरोपी

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के सहायक आयुक्त डेविड मैकलीन ने बताया, "इस शख्स ने जो काम किया है वह ऑस्ट्रेलिया में सबसे भयानक सेक्सटॉर्शन मामलों में से एक है। इस प्रकार का ऑनलाइन शोषण और दुर्व्यवहार भयानक है और यह किसी की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता है।" रशीद पहले से ही एक अलग अपराध के लिए पांच साल की सजा काट रहा है। इससे पहले उसने दो मौकों पर अपनी कार में एक नाबालिग का यौन शोषण किया था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें