Hindi Newsविदेश न्यूज़21 employees of elon musk resignation write letter give reason

एलन मस्क की टीम में भूचाल! 21 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, सामूहिक इस्तीफे में लिखी वजह

  • डोनाल्ड ट्रंप के अरबपति सलाहकार एलन मस्क की टीम में 'भूचाल' आ गया है। डीओजीई से 21 कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी। कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे में इसकी वजह भी लिखी है।

Gaurav Kala वाशिंगटन, एपीWed, 26 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क की टीम में भूचाल! 21 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी, सामूहिक इस्तीफे में लिखी वजह

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अरबपति सलाहकार एलन मस्क के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) से 20 से अधिक सिविल सेवा कर्मचारियों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। सामूहिक इस्तीफे में कर्मचारियों ने इसकी वजह का भी खुलासा किया है।

21 कर्मचारियों ने एक संयुक्त त्यागपत्र में लिखा, "हमने अमेरिकी लोगों की सेवा करने और राष्ट्रपति प्रशासन में संविधान के प्रति अपनी शपथ को बनाए रखने का संकल्प लिया हुआ है। हालांकि, यह स्पष्ट हो गया है कि हम अब उन प्रतिबद्धताओं का सम्मान नहीं कर सकते।”

कर्मचारियों ने यह भी चेतावनी दी कि राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन के तहत संघीय सरकार के आकार को कम करने में मदद करने के लिए मस्क द्वारा नियुक्त किए गए कई लोग राजनीतिक विचारक हैं, जिनके पास संबंधित कार्य के लिए आवश्यक कौशल या अनुभव नहीं है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप-मस्क के समर्थन से गवर्नर बनने की राह पर रामास्वामी, रचेंगे कीर्तिमान
ये भी पढ़ें:एलन मस्क के पैर चाटते दिखे डोनाल्ड ट्रंप, सरकारी ऑफिस की टीवी पर चला AI वीडियो

इस्तीफा देने वाले कर्मचारी ‘यूनाइटेड स्टेट्स डिजिटल सर्विस’ के नाम से जाना जाने वाले विभाग में काम करते थे। इसे राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के दौरान स्थापित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें