Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़yellow alert in himachal pradesh weather will deteriorate in these districts due to stormy wind and rain

हिमाचल में 3 दिन येलो अलर्ट; आंधी और बारिश से इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम

Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम जानें…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 10 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में 3 दिन येलो अलर्ट; आंधी और बारिश से इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम

Himachal Pradesh Weather Forecast: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में तीन दिन आंधी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है।

मौसम विभाग ने 10 मई को हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। IMD ने हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 11 मई को हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 12 मई को हिमाचल प्रदेश चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहौल स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कुल मिलाकर मौसम विभाग की ओर से 10 मई को हिमाचल के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 11 और 12 मई को निचले पहाड़ी/मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। यही नहीं मौसम विभाग ने 13 से 16 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश के मध्य पहाड़ी और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें