Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़tourists rush in amid snowfall alert for 2 days in himachal pradesh 15000 vehicles moved

हिमाचल में उमड़ा सैलानियों का हुजूम; 15,000 वाहनों की आवाजाही, 2 दिन बर्फबारी का अलर्ट

Himachal Pradesh Tourists Rush News: क्रिसमस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शिमला के प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से मंगलवार से बुधवार दोपहर 12 बजे तक करीब 15 हजार वाहनों की आवाजाही दर्ज की गई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 25 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस के मौके पर सैलानियों का तांता लगा रहा। शिमला में बर्फ से लकदक शहर की खूबसूरती और सर्दी का मजा लेने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचे। शिमला के प्रमुख प्रवेशद्वार शोघी बैरियर से मंगलवार से बुधवार दोपहर 12 बजे तक करीब 15 हजार वाहनों ने आवाजाही की। इनमें लगभग सात हजार वाहन शिमला की तरफ जबकि नौ हजार वाहन शिमला से सोलन की ओर रवाना हुए। इन वाहनों में अधिकांश चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए थे।

शिमला में जाम और पार्किंग समस्या

क्रिसमस के दिन शिमला में ट्रैफिक जाम देखा गया। बुधवार को दोपहर बाद शिमला के प्रमुख स्थानों पर जाम की स्थिति रही। बालूगंज, संजौली, खलीनी, लक्कड़ बाजार, ढली और सर्कुलर सड़क पर वाहन रेंगते नजर आए। खासतौर पर टूटी कंडी बाईपास से ओल्ड बस अड्डे तक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। शिमला में पार्किंग स्थल भी फुल रहे और पर्यटकों को अपनी गाड़ियां खड़ी करने में समस्या का सामना करना पड़ा।

कुफरी, मशोबरा और नारकंडा में उमड़े पर्यटक

शिमला से सटे कुफरी, मशोबरा, फागू और नारकंडा में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। इन स्थानों पर हुई ताजा बर्फबारी से इन शहरों की सुंदरता और बढ़ गई है। इन शहरों में बीते दो दिनों के दौरान काफी बर्फबारी हुई है। पर्यटक बर्फ से खेलने और खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के लिए इन स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

कालका-शिमला रेल मार्ग पर भीड़

शिमला आने के लिए पर्यटक कालका-शिमला रेल मार्ग का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस रेल मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनों में पिछले 5 दिनों से भारी भीड़ देखी जा रही है। शिमला आने के लिए ट्रेन की एडवांस बुकिंग भी पूरी तरह से भरी हुई है। पांच जनवरी तक इस मार्ग पर सभी ट्रेनों की बुकिंग हो चुकी है।

बसों में भी पर्यटकों का जमावड़ा

इसके अलावा शिमला आने के लिए परिवहन निगम की वोल्वो, सामान्य और निजी बसों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इन बसों में यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

होटल और होम स्टे में बुकिंग

शिमला के होटलों में क्रिसमस के समय बुकिंग भी तेज हो गई है। पर्यटकों के उमड़ने के कारण क्रिसमस पर शिमला के लगभग 90 फीसदी होटल बुक रहे। इसके अलावा होम स्टे और टैक्सी ऑपरेटर्स ने भी पर्यटकों के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध कराईं, जिससे उन्हें भी अच्छा लाभ हुआ।

विंटर कार्निवाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिमला के रिज मैदान पर चल रहा विंटर कार्निवाल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आयोजनों ने शिमला में क्रिसमस की धूम को और भी खास बना दिया।

दो दिन बर्फबारी का अलर्ट

क्रिसमस के दौरान शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल पर सैलानियों की संख्या में और बढोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग ने शिमला और आसपास के पहाड़ी इलाकों में 27 से 29 दिसंबर तक फिर से बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान शिमला में एक बार फिर से बर्फ से ढके नजारों को देखने के लिए सैलानियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें