Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Voting continues at 149 centers for Shimla Municipal Corporation elections

शिमला नगर निगम के लिए वोटिंग जारी, आज EVM में कैद होगा 102 प्रत्याशियों का भाग्य; 4 मई को आएंगे नतीजे

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 4 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि शिमला नगर निगम और बाकी पंचायती राज संस्थाओं की 222 सीटों के उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 2 May 2023 10:29 AM
share Share

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। 4 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि शिमला नगर निगम और बाकी पंचायती राज संस्थाओं की 222 सीटों के उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह 8 बजे ही शुरू हो गई जो शाम 4 बजे तक चलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत प्रधान, उपप्रधान और सदस्यों के लिए वोटों काउंटिंग ग्राम पंचायत कार्यालय में वोटिंग के तुरंत बाद की जाएगी वहीं नगर निकायों के लिए डाले गए वोट की गणना संबंधित मुख्यालयों में की जाएगी। 

चुनाव के लिए बनाए गए हैं 149 पोलिंग बूथ
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों में वोटिंग के लिए 149 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 10 अतिसंवेदनशील, 40 संवेदनशील और 99 सामान्य पोलिंग बूथ के रूप में रजिस्टर्ड हैं। लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधर और न्यू शिमला के लिए 4 सहायक पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं। वोटिंग के लिए 1000 मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। 

ईवीएम में कैद होगी 102 प्रत्याशियों की किस्मत
गौरतलब है कि शिमला नगर निगम और पालमपुर में डाले गए वोटों की गिनती 4 मई को सुबह 10 बजे से की जाएगी। चुनाव ईवीएम के माध्यम से हो रहे हैं। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में शिमला की 93,920 लोगों की आबादी 102 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद करेगी। चुनाव में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और सीपीआईएम सहित कुछ अन्य दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वोटिंग के मद्देनजर शिमला नगर निगम के आसपास शराब दुकान, बार, रेस्टोरेंट और होटलों को बंद रखा गया है। 30 अप्रैल को निर्देश दिया गया था जो आज शाम तक जारी रहेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें