Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Tourist across country reaching Himachal pradesh ahead of New Year celebration

नए साल का स्वागत करने हिमाचल की वादियों में पहुंच रहे पर्यटक, इन शहरों में लगी भीड़

नए साल के मौके पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कई शहरों में होटल और लॉज भर चुके हैं। देश-विदेश के पर्यटकों के चलते शिमला मनाली और कुल्लू में भीड़ लगनी शुरू हो गयी है।

Abhishek Mishra वार्ता, शिमलाTue, 27 Dec 2022 01:12 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश की वादियों में व्हाइट क्रिसमस मनाने पहुंचे सैलानियों को हिमपात न होने के कारण निराश होना पड़ा लेकिन उन्हें न्यू ईयर पर हिमपात की उम्मीद है और बर्फवारी में नववर्ष का मजा लेने केे लिये इस बार रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक यहां पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी के बाद प्रदेश में एक बार फिर सैलानियों की आमद बढ़ी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछले दो सालों की भरपाई हो जाएगी। कुल्लू जिले के मनाली और लाहौल स्पीति में नववर्ष का जश्न मनाने पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। दिन-प्रतिदिन लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों और 24 घंटों के दौरान अटल सुरंग रोहतांग से 19383 वाहनों का आवागमन हुआ। इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर और बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में आवाजाही रही।

हिमाचल में एडवांस बुकिंग का सिलसिला जारी है। एचपीटीडीसी के सभी बड़े होटल बुक हो गए हैं। इनमें द चायल पैलेस होटल सोलन, रोहतांग मनालसु होटल मनाली, पीटरहॉफ होटल शिमला, होटल हॉलिडे होम (ट्रिपल एच) शिमला, रॉस कॉमन होटल कसौली, कन्निर कैलाश होटल कल्पा, श्रीखंड होटल सराहन रामपुर, क्लब हाउस होटल मैकलोडगंज धर्मशाला, भागसु होटल धर्मशाला, यमुना होटल पांवटा साहिब, कैस्टल नग्गर होटल मनाली, ट्रैकर्स बंगलो होटल जनझेली शामिल हैं। एचपीटीडीसी के जनरल मैनेजर अशनी सोनी ने कहा कि न्यू ईयर पर हमारे होटलों में डायन एंड डांस, कपल डांस, बेबी डांस, म्यूजिक, केक कटिंग का कार्यक्रम होगा।

राजधानी शिमला के जाखू, कुफरी, नालदेहरा, रिज, नारकंडा और तारादेवी घूमने के लिए सैलानी आ रहे हैं। मनाली के एंसिएंट टेंपल और तब्बितियन मोनास्ट्रीज, सोलन के कसौली में मंकी प्वाइंट, क्राइस्ट चर्च, कसौली ब्रेवरी, धर्मशाला के मैकलोडगंज (भारत मिनी तब्बित), स्पीति वैली के काजा, छितकुल, कांगड़ा के बीर बिलिंग, चंबा के डलहौजी में ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए सैलानी आ रहे हैं।

विंटर सीजन में पिछली साल के मुकाबले दोगुना बुकिंग हुई है। वर्ष 2021 में जहां 40 से 45 फीसदी टूरस्टि न्यू ईयर सेलब्रिेट करने आए, वहीं इस साल 90 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट होटल पैक हो गए हैं।

राजधानी में नववर्ष के लिए सीमा से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं। रविवार को शोघी बैरियर से पांच हजार गाड़ियों ने शिमला शहर में एंट्री की है। इस पर जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि जिसके पास होटल बुकिंग का प्रमाण होगा, उसे ही शहर में एंट्री दी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें