Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़thunderstorm warning in himachal pradesh weather forecast orange alert snowfall shimla manali

हिमाचल में तूफान की चेतावनी, अगले दो दिन मौसम बहुत खराब; बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट

Himachal weather forecast: राज्य में अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 6 फरवरी तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

Devesh Mishra पीटीआई, शिमलाSat, 3 Feb 2024 08:50 PM
share Share

Himachal weather forecast: मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य में रविवार और सोमवार को भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। IMD के मुताबिक, इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी। वहीं ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। राज्य के निचले इलाकों में तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है।

6 फरवरी तक मौसम बहुत खराब
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले दो दिनों के लिए भारी बर्फबारी की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं 6 फरवरी तक राज्य में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। निचले इलाकों में तूफान की चेतावनी दी गई है। 

500 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक
एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल में 31 जनवरी और 1 फरवरी को कई हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई। इस वजह से चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 504 सड़कें वाहन यातायात के लिए बंद हो गईं। राज्य की राजधानी शिमला में शनिवार को कुछ देर के लिए बर्फबारी हुई, जिससे निवासियों और पर्यटकों को खुशी हुई। शहर और इसके आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही।

शिमला और कुल्लू का क्या हाल?
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, शिमला में 161 सड़कें, लाहौल और स्पीति में 153, कुल्लू में 76 और चंबा जिले में 62 सड़कें ब्लॉक हैं। वहीं 674 ट्रांसफार्मर और 44 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कहा कि सड़कों से जल्द से जल्द बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है।

माइनस 8.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडा रहा। शिमला में रात का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। IMD के मुताबिक, अगले दो दिन भारी बर्फबारी हो सकती है। निचले इलाकों में तूफान की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। खराब मौसम को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें