नैना देवी से आनंदपुर साहिब के बीच रोपवे परियोजना का रास्ता साफ: सिद्धू
पंजाब में खालसा के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब को हिमाचल प्रदेश में माता नैना देवी से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना को मंजूरी मिल गई है। राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह...
पंजाब में खालसा के जन्मस्थान श्री आनंदपुर साहिब को हिमाचल प्रदेश में माता नैना देवी से जोड़ने वाली रोपवे परियोजना को मंजूरी मिल गई है। राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एक बार इसकी शुरुआत होने पर रोपवे पंजाब और हिमाचल प्रदेश में न केवल पर्यटन सेक्टर को बढावा देने में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि यह हिन्दू-सिख संबंधों को मजबूत करने का प्रतीक भी होगा। सिद्धू ने कहा कि इस मामले में दोनों राज्यों के बीच सहमति पत्र पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके थे लेकिन इसे 2014 में समाप्त कर दिया गया था। अब इसे पुनर्जीवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महीने नये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जाएंगे जो परियोजना की रफ्तार बढाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपये है और इसकी लंबाई साढे तीन किलोमीटर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।