Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़kangana ranaut slapped issued sit formed in connection with slapped by cisf constable

कंगना रनौत पर हमले की जांच के लिए SIT गठित, सांसद ने हिमाचल पुलिस से मांगी सुरक्षा

भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमले के सिलसिले में रविवार को तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया। एसआईटी का गठन ऐसे वक्त में हुआ है जब किसान संगठनों ने कांस्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में मार्च निकाला।

Krishna Bihari Singh भाषा, शिमलाMon, 10 June 2024 12:18 AM
share Share

भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमले के सिलसिले में रविवार को तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया। कंगना को 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। गौरतलब है कि तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन ऐसे वक्त में हुआ है जब संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा सहित कई किसान संगठनों ने कंगना रनौत पर हमला करने वाली CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में मोहाली में मार्च निकाला। 

मोहाली के एसपी हरबीर सिंह अटवाल ने कहा- मेरे नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट एसएसपी मोहाली को सौंपी जाएगी। एसआईटी में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होगी। वहीं अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है। घटना के बाद सांसद ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा को भेजे ई-मेल में अनुरोध किया है कि खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।

पुलिस महानिदेशक ने सांसद को बताया है कि खतरे के स्तर का आकलन करने के बाद राज्य कानून-व्यवस्था यूनिट की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि कंगना को स्पीति जिले के काजा में ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। तब वह चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। इसके बाद कंगना पर 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हमला किया गया। कंगना को CISF के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था।

मोहाली पुलिस ने हमला करने वाली कुलविंदर कौर के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 341 (गलत तरीके से रोकने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों ही जमानती अपराध हैं। हमले के बाद कंगना ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा था कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की एक कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मारा। हिमाचल की मंडी सीट से निर्वाचित होने के दो दिन बाद कंगना पर हमले की घटना हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें