Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़incessant rain flash floods ravage manali water electricity supply disrupt tourists stuck

Himachal Pradesh: बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने मनाली का किया बुरा हाल, इंटरनेट-बिजली ठप, 2000 पर्यटक रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी एवं बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। कई पर्यटक मनाली में फंस गए हैं।

Sneha Baluni एएनआई, मनालीWed, 12 July 2023 01:28 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। राज्य के मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि अचानक आई बाढ़ से नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी एवं बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। नेगी ने कहा, 'अचानक आई बाढ़ के कारण मनाली विधानसभा क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है। घर, जमीन और बगीचे नष्ट हो गए हैं और नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से सटा संपर्क पथ भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। नेट कनेक्टिविटी, बिजली और पानी नहीं है। हमने फंसे हुए पर्यटकों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।'

लगातार हो रही बारिश के कारण कई पर्यटक मनाली में फंस गए हैं। इलाके में बाढ़ के कारण इंटरनेट सेवाएं और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। पंजाब के लुधियाना की पर्यटक नेहा ने कहा, 'हम घर जाना चाहते हैं। हमारा रविवार को लौटने का कार्यक्रम था लेकिन बाढ़ के कारण हम फंस गए हैं।' दूसरे पर्यटक संजीव अरोड़ा ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम 5 जुलाई से मनाली में हैं। मुख्य ट्रैक क्षतिग्रस्त है। हम पिछले दो दिनों से वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं। इंटरनेट सेवाएं और बिजली आपूर्ति बाधित है।'

इसी बीच, हिमाचल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि कसोल इलाके में फंसे 2000 लोगों को अब तक निकाला जा चुका है। सीएमओ ने एक बयान में कहा, 'कुल्लू जिले के कसोल इलाके में फंसे अब तक 2000 लोगों को निकाला जा चुका है। रास्ते में डनखरा नामक स्थान पर भारी भूस्खलन हुआ है और कसोल-भुंतर सड़क को क्लीयर करने के लिए एक पोकलेन और दो मशीनें चौबीसों घंटे तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन की एक टीम कसोल पहुंच गई है। मनाली से कुल्लू होकर अब तक 2200 से अधिक वाहन गुजर चुके हैं और रामशिला चौक पर उन्हें भोजन वितरित किया जा रहा है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हालात पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं।'

भारी बारिश के बीच राज्य में चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों पर बोलते हुए, हिमाचल प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी ने कहा कि लोगों को निकालने की प्रक्रिया चल रही है और 1000 वाहन पहले ही कुल्लू-मनाली से निकल चुके हैं और चंडीगढ़ के रास्ते में हैं। नूरपुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण आज शाम 6 बजे से कल दोपहर 3 बजे तक पंडोह बांध (मंडी) से पानी छोड़ा जाएगा। मनाली से कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बाढ़ के दौरान बहे हाईवे के खराब निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) पर निशाना साधा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें