न्यू ईयर पर शिमला में होगी बर्फबारी या टूट जाएगा सैलानियों का दिल? जानिए मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश की वादियों में नया साल मनाने पहुंच रहे सैलानियों को बर्फबारी का नजारा देखने को नहीं मिलेगा।1 जनवरी को यहां के पर्यटक स्थलों में बर्फ गिरने के आसार नहीं हैं।
देश भर से टूरिस्ट क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने हिमाचल प्रदेश गए हैं। इन सैलानियों की 'व्हाइट क्रिसमस' की आस पूरी नहीं हो सकी। यानी 25 दिसंबर को सूबे में बर्फबारी नहीं हुई। पिछले 6 सालों से हिमाचल में 25 दिसंबर को बर्फ नहीं गिरी। बिना बर्फबारी के क्रिसमस मनाने के बाद ये सैलानी न्यू ईयर की ओर आस लगाए बैठे थे। इन्हें उम्मीद थी कि 1 जनवरी को बर्फबारी होगी। लेकिन मौसम विभाग ने इन सैलानियों का दिल तोड़ दिया। हिमाचल प्रदेश की वादियों में नया साल मनाने पहुंच रहे सैलानियों को बर्फबारी का नजारा देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक नव वर्ष की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर और नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को यहां के पर्यटक स्थलों में बर्फ गिरने के आसार नहीं हैं। राज्य भर में इस दौरान मौसम साफ बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि राज्य में आगामी 24 घण्टों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 29 और 30 दिसंबर को उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी और मैदानों में बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डल्हौजी में बर्फ गिरने की संभावना काफी कम है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। जबकि 2 और 3 जनवरी को मौसम के करवट लेने के आसार हैं।
बता दें कि शिमला और मनाली में उमड़े सैलानी सीजन की पहली बर्फबारी के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर पर हजारों की संख्या में पर्यटक यहां जश्न मनाने पहुंचते हैं। दिसंबर के महीने में हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर बर्फबारी होती है, लेकिन इस साल यहां सैलानियों को बर्फबारी का दीदार नहीं हुआ है।
पूरे प्रदेश में इस समय ठंड पीक पर है। आलम यह है कि पांच जिलों के सात शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -8.5 डिग्री, केलांग में -8.4 डिग्री, कल्पा में -3.4 डिग्री, सियोबाग में -1.5 डिग्री, मनाली में -1.4 डिग्री, भुंतर में -1.1, सुंदरनगर में -0.1 और शिमला में 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम में ठंडक के साथ ही मैदानी जिलों में अगले 24 घंटों में घना कोहरा छाने की आशंका है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि वाहन चालक स्पीड को नियंत्रण में रखें, ताकि कोहरे के दौरान किसी भी दुर्घटना बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।