हिमाचल में अभी और पड़ेगी मौसम की तगड़ी मार, इन 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के किस जिले में भारी बारिश होगी, जानने के लिए पढ़ें यह अपडेट....
हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश से तबाही सामने आई है। कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटा जिससे से अचानक आई बाढ़ में एक पुल और तीन अस्थायी छप्पर बह गए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदि नालों से दूर रहें। इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश 31 जुलाई से 2 दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर भारी बारिश होगी।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने बुधवार और गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई को हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 31 जुलाई और 1 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से दो और तीन अगस्त को भी विभिन्न इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
IMD ने बुधवार को कांगड़ा, सिरमौर, उना जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, उना और सिरमौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की आशंका जताई है। निचले इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ जलभराव से फसलों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी जारी की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।