Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather update cloud burst in kinnaur imd yellow alert for rainfall and hailstorm

हिमाचल के किन्नौर में फटा बादल, रोहतांग में हिमपात, बारिश और ओले गिरने का यलो अलर्ट

Himachal Pradesh Weather Report: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बादल फटने की घटना सामने आई है। मौसम विभाग ने सूबे में जोरदार बारिश, बर्फबारी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। IMD का ताजा अपडेट...

Krishna Bihari Singh वार्ता, शिमलाMon, 13 May 2024 06:07 PM
share Share

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। किन्नौर में बादल फटने की घटना सामने आई है। किन्नौर के छोटा कंबा के पास घरसू नाले में रविवार दोपहर को बादल फटने से नाले का बहाव बढ़ गया। इसके बाद नाले ने अपना रुख बदला और पहाड़ी से झरने की तरह सतलुज नदी में गिरने लगा। जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश, बर्फबारी और ओले पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

उधर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू और मंडी के अधिकतर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। धर्मशाला में भी बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। जिला लाहौल-स्पीति में मौसम का मिजाज बदला। 13,050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। मई के दूसरे सप्ताह में भी ऊंची चोटियों पर हिमपात का सिलसिला रुक नहीं रहा है। 

उधर, धौलाधार की चोटियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है। मनाली व लाहौल घूमने गए पर्यटकों ने ठंडे मौसम का खूब लुत्फ उठाया। जिला मुख्यालय कुल्लू में झमाझम बारिश और बंजार में ओले बरसे हैं। ओले गिरने से बागवानों और किसानों की चिंता बढ़ गई है। नाशपाती और सेब को नुकसान हुआ है।

बंजार शहर के साथ पंचायत चौहणी, बलागाड़ में रविवार अपराह्न 1ः52 बजे से 2ः05 बजे तक ओले बरसे हैं। इससे पूर्व दो घंटे तक जमकर बादल बरसे हैं। बारिश से खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल भी भीग गई है। 

उधर, कांगड़ा के मुल्थान में बिजली परियोजना के पाइप में लीकेज के बाद मची तबाही के बाद अब बारिश ने यहां लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। लोगों को और मलबा आने का खतरा बढ़ गया है। एसडीएम भावानगर बिमला ने बताया कि दोपहर के बाद अचानक घरसू नाले में बादल फटा है। किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, चोटियों पर बर्फबारी और ओलावृष्टि का 'यलो अलर्ट' जारी किया है। चौदह से 17 मई तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिलने का पूर्वानुमान है। आगामी 18 मई से प्रदेश के मध्य पर्वतीय और उच्च क्षेत्रों में फिर मौसम बिगड़ने के आसार जताए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें