Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather imd yellow alert for heavy rainfall know mausam latest update

हिमाचल में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट, 28 जुलाई तक किस जिले में कैसा रहेगा मौसम?

Himachal Pradesh Mausam News: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाWed, 24 July 2024 04:00 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम जबकि एक दो स्थानों भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जगहों पर अगले 4 दिन यानी 28 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 से 28 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले में जोरदार बारिया का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 25 जुलाई को चंबा, कांगड़ा और सिरमौर में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में जलभराव के कारण बागानों, खड़ी फसलों और कच्चे घरों को नुकसान होने के बारे में चेतावनी दी है। IMD ने 26 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 27 जुलाई को कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

IMD ने 28 जुलाई को कांगड़ा और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मंगलवार शाम से बैजनाथ में 85 मिलीमीटर (मिमी), पालमपुर में 25.2 मिमी, जोगिंदरनगर में 18 मिमी, धर्मशाला में 10.4 मिमी और शिमला में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल में इस साल बारिश से जुड़ी घटनाओं में 47 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 27 जून से 364 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें