फिर बदलेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम, अभी बाकी है एक और मुसीबत, बारिश और बर्फबारी पर IMD का बड़ा अपडेट
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश का मौसम एकबार फिर से बदलने वाला है। भारतीय मौसम विभाग ने शिमला के साथ ही कई जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश का भी अपडेट है।
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम के मिजाज एक बार फिर बदलने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 17 से 20 फरवरी तक प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में सप्ताह भर से मौसम साफ बना हुआ है। इससे ठंड का असर कम हुआ है और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादल छाए रहे। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी मौसम खराब रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 17 फरवरी से हिमाचल प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। विक्षोभ का ज्यादा असर 18 और 19 फरवरी को देखने को मिलेगा। इस दौरान शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, लाहौल स्पीति और किन्नौर ज़िला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि निचले क्षेत्र में बारिश की संभावना है। हालांकि उनका कहना है कि अगली 24 घंटे के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हो सकता है, जबकि अन्य भागों में मौसम साफ बना रहेगा। 15 और 16 फरवरी को समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
इन जिलों में माइनस में पहुंचा तापमान
राज्य में शुष्क मौसम के बावजूद जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में कड़ाके की ठंड है। लाहौल-स्पीति का समधो सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम पारा -7.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह किन्नौर जिला के काल्पा में न्यूनतम तापमान माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, सुंदरनगर का 2.7 डिग्री, भुंतर का 1.5 डिग्री, धर्मशाला का 4.4 डिग्री, ऊना का 3.8 डिग्री, नाहन का 8.5 डिग्री, पालमपुर का 4.5 डिग्री, सोलन का 3 डिग्री, मनाली का 0.2 डिग्री, कांगड़ा का 5.6 डिग्री, मंडी का 2.8 डिग्री, बिलासपुर का 5 डिग्री, चंबा का 4.9 डिग्री, कुफरी का 4.2 डिग्री, नारकंडा का 1.8 डिग्री, भरमौर का 2.7 डिग्री रिकांगपिओ का 1.2 डिग्री, धौलाकुआं का 6.4 डिग्री, बरठीं का 3.4 डिग्री, सराहन का 5.5 डिग्री और देहरा गोपीपुर का 9 सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे सहित 130 सड़के बंद
हिमाचल प्रदेश में 11 दिन पहले हुई भारी बर्फ़बारी से बाधित 130 सड़कें मौसम खुलने के बावजूद भी बहाल नहीं हो पाई है। बर्फ़बारी से तीन नेशनल हाइवे भी ठप हैं, वहीं 62 बिजली ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। हिमपात से बिजली लाइनों को भारी क्षति पहुंची है। सड़कें बहाल करने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी ने मशीनरी लगाई हैं। अधिकारियों के मुताबिक बर्फ से ढके दूरदराज के इलाकों में सड़कें खुलने में समय लग सकता है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र शिमला के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 130 सड़कें बंद हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 68 सड़क मार्ग बाधित हैं। कुल्लू जिला में 25, मंडी जिला में 14, चम्बा में 13 और शिमला में नौ सड़कें बंद हैं। लाहौल-स्पीति और कुल्लू ज़िलों में दो-दो नेशनल हाइवे पर भी वाहनों की आवाजाही ठप है। बर्फ़बारी से कुल्लू जिला के मनाली डिवीजन में 33 और चम्बा जिला के पांगी में सात, सलूणी में पांच, तीसा में तीन और भरमौर व चम्बा डिवीजन में दो-दो ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से खराब हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।