Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh weather forecast rain alert for five days imd snowfall alert shimla mausam barish

हिमाचल में इन पांच दिनों बारिश की भविष्यवाणी, बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट; शिमला-मनाली का क्या हाल?

Himachal weather forecast: मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगर सटीक बैठा तो आगामी दिन राज्य के पर्वतीय इलाके बर्फबारी से ढके नजर आएंगे। इससे सुस्त पड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री को बूम मिलेगा।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 28 Jan 2024 06:03 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में अभी तक बहुत कम बर्फबारी हुई है। शिमला और मनाली में सर्दियों के इस मौसम में एक बार भी बर्फबारी नहीं हुई। शिमला शहर में तो पिछले करीब दो वर्षों से बर्फ नहीं गिरी है। बारिश-बर्फबारी न होने से किसान मायूस हैं तो वहीं पर्यटकों के चेहरे भी उतरे हुए हैं। ऐसे में एक राहत भरी खबर है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, प्रदेश में मौसम करवट बदलने वाला है। IMD ने अगले छह दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने पांच दिन तक कई जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है, तो कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। इससे प्रदेश भर में शीतलहर का प्रकोप और तेज होगा।

हिमाचल में 5 दिन बारिश-बर्फबारी
मौसम विभाग ने 30 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक समूचे प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। राज्य के चार जिलों चम्बा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 31 जनवरी को भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शिमला शहर में भी बर्फबारी के एक व दो स्पेल होने की प्रबल संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बर्फबारी से परिवहन, बिजली व पेयजल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका से शासन-प्रशासन को आगाह किया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगर सटीक बैठा तो आगामी दिन राज्य के पर्वतीय इलाके बर्फबारी से ढके नजर आएंगे। इससे सुस्त पड़ी टूरिज्म इंडस्ट्री को बूम मिलेगा। बादलों के बरसने से साथ ही सूखे की मार झेल रहे प्रदेश वासियों को राहत मिलेगी। फसलों व फलों के लिए बारिश-बर्फबारी संजीवनी साबित होगी।

बता दें कि राज्य में पिछले करीब दो माह से शुष्क मौसम का दौर चल रहा है। जनवरी के महीने में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। सूबे में यह स्थिति लगभग 58 वर्षों बाद पैदा हुई है। इससे पहले वर्ष 1966 में जनवरी में सामान्य से 99.5 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई थी।

पिछले 24 घंटों में कड़ाके की सर्दी और कोहरे से मिली आंशिक राहत
हिमाचल में बीते 24 घंटों के दौरान सर्दी के तीखे तेवरों में अब थोड़ी नरमी आई और कोहरे व सर्द हवाओं से आंशिक रूप से राहत मिली। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री का उछाल रहा, जिससे अति शीत लहर से निजात मिली।

कहां कितना पारा?
रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहा। सूबे के सर्वाधिक सर्दी वाले इलाकों समधो और कल्पा को छोड़कर अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान में सुधार आया। समधो में न्यूनतम तापमान सबसे कम -3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि कल्पा में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री रहा। अन्य शहरों में शिमला का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री, सुंदरनगर में 2, भुंतर में 1.6, धर्मशाला में 5.2, ऊना में 3.4, नाहन में 7.1, पालमपुर में 5, सोलन में 2.4, मनाली में 1.7, कांगड़ा में 6.8, मंडी में 2.5, बिलासपुर में 4.4, हमीरपुर में 3.5, डल्हौजी में 2.7 और कुफ़री में 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा।  

रिपोर्ट- यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें