हिमाचल में 17 साल बाद इतनी कम बारिश, बर्फबारी से बढ़े टूरिस्ट; लेकिन अगले 6 दिनों तक एक बैड न्यूज
Shimla weather forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में जनवरी के महीने में पिछले 17 सालों बाद इतनी कम बारिश हुई है। इस साल का जनवरी 17 सालों में सबसे शुष्क दर्ज किया गया है।
Himachal weather forecast: जनवरी के बाद फरवरी में हिमाचल प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदला। बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई और राज्य में आने वाले टूरिस्ट की संख्या भी बढ़ गई। भारी बर्फबारी के चलते मंगलवार को चार नेशनल हाईवे सहित 470 से ज्यादा सड़कें ब्लॉक हैं। वहीं करीब 400 ट्रांसफार्मर ठप हैं और 38 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने जनवरी को लेकर एक रिकॉर्ड के बारे में बताया है और अगले 6 दिनों का वेदर अपडेट भी जारी किया है।
17 साल बाद इतनी कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में जनवरी के महीने में पिछले 17 सालों बाद इतनी कम बारिश हुई है। इस साल का जनवरी 17 सालों में सबसे शुष्क दर्ज किया गया है। इस जनवरी में राज्य में सामान्य बारिश 85.3 मिमी के मुकाबले 6.8 मिमी बारिश हुई। ऐसे में 92 फीसदी कम बारिश हुई है। IMD ने बताया कि साल 1996 के जनवरी में बारिश की कमी 99.6 प्रतिशत थी और 2007 में बारिश की कमी 98.5 प्रतिशत थी।
बर्फबारी से बढ़े टूरिस्ट
जनवरी के अंत और फरवरी के पहले हफ्ते में राज्य में अच्छी बारिश-बर्फबारी हुई। राज्य के कई हिस्सों को बर्फ की चादर में लिपटने के बाद टूरिस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने फरवरी में अच्छे सीजन की उम्मीद जताते हुए कहा कि बर्फबारी के कारण शिमला में पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जिसमें पिछले सप्ताहांत में पर्यटकों की संख्या में 30-70 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।
अगले 6 दिनों तक एक बैड न्यूज
हालांकि मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए एक बैड न्यूज दिया है। बारिश और बर्फबारी की चाहत में हिमाचल जाने वालों को मायूसी का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 12 फरवरी तक मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है। यानी अगले छह दिनों तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।