Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh mausam ki jankari heavy rains in himachal weather imd issued alert

हिमाचल में फिर आफत वाली बारिश; उना में भारी नुकसान, दो बहे, उफान पर सोमभद्रा, अलर्ट जारी

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर आफत वाली बारिश देखी गई है। उना में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सोमभद्रा नदी उफान पर है। वहीं IMD ने फिर तेज बारिश की चेतावनी दी है।

Krishna Bihari Singh वार्ता, शिमलाTue, 19 Sep 2023 10:16 PM
share Share

Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को झमाझम बारिश दर्ज की गई। समाचार एजेंसी वार्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे के उना जिले के गगरेट और अंब उपमंडलों में मध्य रात्रि से ही मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। इससे इन दोनों उपमंडलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश से कई सड़कों और पुलों को भी नुकसान पहुंचा है। इस बारिश में लाखों रुपयों की संपत्ति बर्बाद हुई है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी ने भी लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 

चिंतपूर्णी क्षेत्र के सिद्ध चलेहड़ में एक कार पर ल्हासा और पेड़ गिर जाने की वजह से उसमें आग लग गई। वहीं अंब उपमंडल के दो क्षेत्र में भारी बहाव के बीच दो लोग बह गए जिनका कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। मूसलाधार बारिश के बाद जिला की लाइफ लाइन कही जाने वाली सोमभद्रा नदी में भारी उफान के कारण ऊना होशियारपुर रोड स्थित घालूवाल पुल को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। 

गौरतलब है कि नौ जुलाई को भी भारी बारिश के कारण इस पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि से जारी मूसलाधार बारिश के कारण उना जिले के गगरेट और अंब उपमंडलों में भारी नुकसान हुआ है। रिहायशी इलाकों में भारी पानी गया है। दोनों उपमंडलों में सड़कों और पुलों को काफी क्षति पहुंची है। अंब उपमंडल के अंदोरा और धुसाड़ा में नदी नालों को पार कर रहे दो लोग बाढ़ के बीचों बीच फंस गए। इनको कड़ी मशक्क्त के बाद रेस्क्यू किया गया।

सोमभद्रा नदी में भारी उफान के कारण सहायक नालों का पानी किसानों के खेतों में घुस गया है। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि दोनों उपमंडलों में संबंधित एसडीएम ने रेस्क्यू की कमान अपने हाथ में ली है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने के साथ व्रजपात और मूसलाधार बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें