Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh byelection bji gave ticket to 6 congress rebels release candidates list

Himachal By Election: कांग्रेस के बागी नेताओं को भाजपा का टिकट, हिमाचल उपचुनाव के लिए उतारे 6 उम्मीदवार

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने कांग्रेस के बागी नेताओं को एक बार फिर चुनावी रण में उतारा है। बागियों ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।

Sneha Baluni एएनआई, शिमलाTue, 26 March 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस के बागी विधायकों को ही चुनावी रण में उतारा है। पार्टी ने मंगलवार को उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। बागियों ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी। पार्टी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा, लाहौल व स्पीती (अजजा) से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंदर कुमार (भुट्टो) को टिकट दिया है।

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की वजह से हिमाचल के स्पीकर ने इन छह बागी नेताओं को अयोग्य करार दे दिया था। शनिवार को सभी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। अब इन्हें एक तरह से बीजेपी ने उपचुनाव में उतारकर क्रॉस वोटिंग का इनाम दे दिया है। राज्य की इकलौती राज्यसभा सीट के लिए चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने से सुक्खू सरकार संकट में आ गई थी। फिलहाल राज्य की कांग्रेस पर कोई संकट नहीं है लेकिन यदि बीजेपी उम्मीदवार उपचुनाव जीत जाते हैं तो निश्चित तौर पर सत्तारूढ़ खेमे के विधायकों की संख्या में कमी आ जाएगी।

 

कब होगी वोटिंग 

विधानसभा उपचुनाव के लिए लोकसभा सीटों के साथ सातवें चरण में एक जून को वोटिंग होगी। हिमाचल की राजनीति में भूचाल लाने के 25 दिन बाद बागी विधायकों ने 23 मार्च को बीजेपी का दामन थाम लिया था। पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए ये विधायक बजट सत्र के दौरान सत्र से अनुपस्थित थे। ऐसे में दल-बदल कानून के तहत स्पीकर ने इन्हें तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दे दिया था। अपनी अयोग्यता को चुनौती देते हुए बागियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने सुक्खू सरकार पर उनकी अनदेखी करने और दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें